जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. शहर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद सिदगोड़ा थाना को सील कर दिया गया है.
बता दें कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इधर, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस ने युवक को थाने में लाकर पूछताछ कर रही थी, तभी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिससे प्रशासन के आला-अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें- पूर्वी सिंहभूम: 1 लाख का इनामी नक्सली सुभाष मुंडा गिरफ्तार, कई आपराधिक घटनाओं में था शामिल
सिदगोड़ा थाना की पुलिस चोर के संपर्क में आए हुए लोगों की तलाश शुरू कर दी है, जिसकी सहायता से कोरोना संक्रमण की पहचान में मदद मिल सकेगा. इधर, देर रात सिदगोड़ा थाना को सेनेटाइज किया गया है, जबकि 20 जवानों का सैंपल भी लिया गया.