जमशेदपुर: स्वच्छता और खुले में शौच की रोकथाम को लेकर जिले में बनाए गए शौचालय इन दिनों चोरों के निशाने पर है. टाउनशिप एरिया में सड़कों के किनारे पब्लिक के लिए बनी विशेष रूप से टॉयलेट में लगे सामानों के चोरी होने से जेएनएसी के अधिकारी भी हैरान-परेशान है.
ये भी पढ़ें-राम जन्मोत्सव पर निकाली जाएगी जुलूस, CCTV से पुलिस रखेगी पैनी नजर
महानगर की तर्ज पर बसा शहर अपने कॉस्मोपॉलिटन लुक की वजह से झारखंड के सबसे व्यवस्थित और सुविधा से लैस शहरों में अव्वल है. यहां की टाउनशिप में रहने वाले शहरी आवाम को मूलभूत सुविधाएं जूस्को ओर जेएनएसी देती है. खुले में शौच रोकने और स्वच्छता के लिए 24 अत्याधुनिक टॉयलेट बनाए गए हैं. लेकिन हाल के दिनों में इन शौचालयों में लगे नल, पानी की टंकी, दरवाजों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.
स्वच्छता का संदेश देने वाले को भी चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. आरटीआई विशेषज्ञ सदन ठाकुर ने कहा कि टॉयलेट की इस स्थिति से नागरिकों को सुविधा नहीं मिल रही है. केवल पैसे की बर्बादी की गई है, दूसरा इसका कोई उपयोग नहीं है.
वहीं, सिटी मैनेजर शकील अनवर मेहंदी भी पब्लिक टॉयलेट से सामानों की चोरी होने की घटनाओं से अचंभित हैं. उन्होंने बताया कि सामान चोरी होने की शिकायत पहले भी आई थी लेकिन जांच में पाया गया था कि तेज हवा के आने से टंकी उड़ गई थी.