जमशेदपुर: शहर में टेंट हाउस के सामानों की ट्रांसपोर्टिंग में टेंट डीलरों को दिक्कतें आ रही हैं. इस सिलसिले में टेंट हाउस के मालिकों ने जिले के उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया. जमशेदपुर टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन के बाद टेंट मालिकों ने जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से टेंट डीलरों ने जिला उपायुक्त को अपनी समस्या से अवगत कराया.
ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में 800 से अधिक टेंट हाउस हैं. टेंट व्यवसाय से जुड़े लोग माल का लाना ले जाना करते हैं. इस बीच जो माल की ढुलाई हो रही है उसकी ऊंचाई और लंबाई को लेकर जिला के यातायात पुलिस द्वारा उन पर फाइन लगा दिया जाता है. जिसके कारण उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान होता है और व्यवसाय में भी खराब असर पड़ रहा है.
जिला उपायुक्त से ज्ञापन के जरिए निवेदन किया गया है कि टेंट हाउस के सामानों को ढोने वाले गाड़ियों को आवश्यक सेवा में शामिल किया जाए, साथ ही यातायात के दौरान होने वाली प्रशासनिक परेशानियों से मुक्त किया जाए. टेंट डीलरों का कहना है कि अगर इस मामले पर जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है तो टेंट हाउस के मालिक आंदोलन करेंगे.