जमशेदपुर: जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देशानुसार कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की आशंका को देखते हुए शहरी क्षेत्र में 6 अस्थाई कोविड-19 जांच केंद्र का संचालन पुन: किया जा रहा है. उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण का प्रसार अभी खत्म नहीं हुआ है ऐसे में आवश्यक है कि जिला प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे जांच अभियान में लोग शामिल होकर कोरोना जांच अवश्य कराएं और जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने में आवश्यक सहयोग करें.
डीसी ने पूरे जिले के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और इंसिडेंट कमांडर को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित एम.ओ.आई.सी से समन्वय स्थापित कर शनिवार और रविवार को 15,000 लोगों का रेपिड एंटिजन टेस्ट सुनिश्चित करेंगे. डीसी की ओर से शनिवार को 5000 और रविवार को 10,000 कोरोना जांच का लक्ष्य पूरे जिले के लिए निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट में शोक सभा का आयोजन, न्यायिक कार्य स्थगित
डीसी की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम/घाटशिला को इस जांच अभियान की संपूर्ण निगरानी की जिम्मेदारी तय की गई है. कोरोना संक्रमण प्रसार के रोकथाम के लिए भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र, दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों, हाट-बाजार, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए रेपिड एंटिजन टेस्ट करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है.
प्रखंड स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शहरी क्षेत्र में रेपिड एंटिजन टेस्ट का लक्ष्यः-
- डुमरिया- 28 नवंबर को 300 और 29 नवंबर को 400
- चाकुलिया- 28 नवंबर को 300 और 29 नवंबर को 400
- पोटका- 28 नवंबर को 300 और 29 नवंबर को 600
- धालभूमगढ़- 28 नवंबर को 300 और 29 नवंबर को 600
- घाटशिला- 28 नवंबर को 300 और 29 नवंबर को 600
- मुसाबनी- 28 नवंबर को 300 और 29 नवंबर को 600
- पटमदा- 28 नवंबर को 300 और 29 नवंबर को 600
- गोलमुरी सह जुगसलाई- 28 नवंबर को 300 और 29 नवंबर को 800
- बहरागोड़ा- 28 नवंबर को 300 और 29 नवंबर को 800
- वहीं, शहरी क्षेत्र, एमएनएसी, जेएनएसी, जुगसलाई नगर परिषद- 28 नवंबर को 2300 और 29 नवंबर को 4600
साथ ही दिवाली और छठ के बाद दूसरे राज्यों से पूर्वी सिंहभूम जिले आए आगंतुकों से अपील है कि वे जिला प्रशासन की ओर से संचालित किए जा रहे कोरोना जांच केंद्र में अपनी जांच अवश्य करायें और स्वयं के साथ अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें. वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले में निवास कर रहे व्यक्ति जिनमें कोरोना संक्रमण का लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार हो उनसे भी अपील है कि वे भी अपना कोरोना जांच करायें और जिले को कोरोना मुक्त करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.
अस्थाई जांच केंद्र का नाम और जगह निम्नवत हैः-
1. ठक्कर बप्पा स्कूल, धतकीडीह
2. सामुदायिक केंद्र कागलनगर, सोनारी
3. एम ई स्कूल, जुगसलाई
4. केरला समाजम स्कूल, गोलमुरी
5. कौशल विकास केंद्र, पारडीह, मानगो
6. सिदगोड़ा टाउन हॉल, बागुनहातु
इधर, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने बताया कि उक्त सभी कोरोना जांच केंद्र उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार 24 नवंबर 2020 से कार्यरत हैं जो अगले आदेश तक संचालित किए जाएंगे.