जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक के पदाधिकारियों ने अपनी समस्या को लेकर जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के अनुसार अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मियों को पूर्व की भांति पेंशन उपादान और भविष्य निधि का भुगतान जारी रखने का निर्णय लिया गया है. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि 1 दिसंबर 2004 को या उसके बाद इन विद्यालयों में नियुक्त कर्मियों की अंशदायी पेंशन योजना के तहत आच्छादित किया जाएगा और इस संबंध में अलग से दिशा-निर्देश भी निर्गत किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-रांची: 10 फरवरी से आयोजित होगा राष्ट्रीय चित्रकार शिविर, कश्मीर से कन्याकुमारी तक के चित्रकार होंगे शामिल
बाड़मेर सरकार पेंशन और उत्पादन संबंधित आदेश जारी कर पूर्व के नियुक्त कर्मियों को पेंशन और उपादान पूर्वक कोषागार से प्रदान का निर्णय लिया गया है. लेकिन 1-12-2004 के बाद नियुक्त कर्मियों का अंशदाई पेंशन योजना से आच्छादित करने में कोई दिशानिर्देश अब तक नहीं लिया गया है.
इस कारण अंशदायी पेंशन योजना का लाभ अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों को अभी तक नहीं मिल सका है. इसलिए विधायक सरयू राय ने इस मामले को गंभीरता से विचार करते हुए आगामी विधानसभा सत्र में उठाने की बात कही है ताकि अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षकों की समस्या का समाधान हो सके. वहीं, विधायक सरयू राय ने अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी मांग जायज है. इस संबंध में वे आगामी बजट सत्र में जरूर सवाल उठाएंगे ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके.