जमशेदपुर: टाटा यूनियन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कर्मचारियों को चांदी का सिक्का दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस महीने के अंत में सभी को चांदी का सिक्का मिल सकता है.
कर्मचारियों को ये सिक्का एचआरएम और उनके विभागीय हेड के माध्यम से उन्हें दिया जाएगा. वहीं, यूनियन कमेटी मेंबर और ऑफिस बेयरर को यूनियन कार्यालय से दिया जायएगा. मालूम हो कि यूनियन के 100 साल पूरे होने की खुशी में 50 ग्राम चांदी का सिक्का देने की घोषणा की गयी थी. 7 मार्च को शताब्दी वर्ष समारोह के समापन पर प्रतिक के तौर पर अतिथियों और यूनियन के पूर्व अध्यक्षों को ये सिक्का दिया गया था. कर्मचारियों के बीच भी इसका वितरण अप्रैल तक हो जाना था, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन की वजह से इसमें विलंब हो गया. इस मुद्दे को लेकर यूनियन के टॉप थ्री के बीच गुरुवार को चर्चा हुई.