जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में टाटा स्टील के कर्मचारियों के साथ एमडी टीवी नरेंद्रन ने खेल का आनंद उठाया. इस दौरान एमडी ने कहा कि स्वस्थ रह कर अपने काम को बेहतर किया जा सकता है. इसके लिए योगा और व्यायाम करना जरूरी है.
जमशेदपुर स्थापना दिवस के मौके पर टाटा स्टील कंपनी के विभिन्न विभाग के कर्मचारी पदाधिकारी के साथ कंपनी के एमडी टीवी नरेंद्रन और उनकी पत्नी रुचि नरेंद्र ने खेलों में शामिल होकर आपसी तालमेल का परिचय दिया. इस दौरान कंपनी के विभिन्न विभाग से आए अधिकारी और कर्मचारी अपने बीच एमडी को पाकर काफी उत्साहित दिखे. रस्साकशी, फुटबॉल, बास्केटबॉल और दौड़ प्रतियोगिता में विजेता टीम को एमडी ने पुरस्कृत किया.
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने बताया कि ऐसे आयोजन से मैनेजमेंट और कर्मचारियों के बीच की दूरी कम होती है. उन्होंने कहा कि आपसी तालमेल बेहतर होता है. उन्होंने ये भी कहा कि खेल के जरिए स्वस्थ रहते हैं और स्वस्थ रहने से बेहतर काम कर होता हैं. उन्होंने कहा कि हर इंसान को योगा और व्यायाम से जुड़ा रहना चाहिए और इसके लिए वक्त निकालना जरूरी है.