ETV Bharat / city

कोरोना से बचना है तो मास्क का उपयोग जरूर करें: टाटा स्टील - कोरोना से बचाव

कोरोना से बचने के लिए टाटा स्टील ने गुरुवार को सख्त हिदायत दी. टाटा स्टील प्रबंधन ने अपने सभी कर्मचारी और आश्रितों को कोरोना वायरस को देखते हुए फेस मास्क पहनने की सलाह दी है.

Tata Steel orders its employees to put on masks in jamshedpur
टाटा स्टील
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 8:11 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना से बचना है तो घर से निकलते वक्त मास्क का उपयोग जरूर करें. कोरोना से बचने के लिए टाटा स्टील ने गुरुवार को सख्त हिदायत दी. टाटा स्टील प्रबंधन ने अपने सभी कर्मचारी और आश्रितों को कोरोना वायरस को देखते हुए फेस मास्क पहनने की सलाह दी है.

टाटा स्टील के वीपी सुरेश दत्त त्रिपाठी की ओर जारी सर्कुलर में कर्मचारियों को यह कहा गया है कि ओडिशा जैसे कुछ राज्यों ने इसे पहले से ही अनिवार्य कर दिया है. प्रबंधन ने कंपनी के सभी स्थायी और ठेका कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान या घर से बाहर निकलने के समय कपड़े से बने मास्क पहने की सलाह दी है. भारत सरकार, डिजास्टर कंट्रोल एंड प्रिवेंशन, विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा गया है कि वैसे लोग जो कोविड-19 से पीड़ित हैं उन्हें ट्रिपल लेयर वाले एन-95 मास्क पहनने की सलाह दी गयी है.

ये भी पढे़ं: बेजुबानों पर पड़ रही है लॉकडाउन की दोहरी मार, ईटीवी भारत के सुझाव की मेयर ने की तारीफ

कर्मचारियों को कहा गया है कि यदि बाजार में मास्क उपलब्ध नहीं है तो घर पर ही कपड़े से बने मास्क का इस्तेमाल करें. इसका उद्देश्य कोरोना वायरस से खुद का बचाव करना है. दो वर्ष से छोटे बच्चे या जिन्हें सांस लेने में परेशानी है या जिन्हें मास्क लगाने में परेशानी होती है. वे बिना मास्क के घर पर रह सकते हैं. कंपनी प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी किया गया है, जिसमें पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट के तहत मास्क पहने, हाथों की नियमित सफाई, सोशल डिस्टेंस का पालन करने की बात कहीं गयी है.

जमशेदपुर: कोरोना से बचना है तो घर से निकलते वक्त मास्क का उपयोग जरूर करें. कोरोना से बचने के लिए टाटा स्टील ने गुरुवार को सख्त हिदायत दी. टाटा स्टील प्रबंधन ने अपने सभी कर्मचारी और आश्रितों को कोरोना वायरस को देखते हुए फेस मास्क पहनने की सलाह दी है.

टाटा स्टील के वीपी सुरेश दत्त त्रिपाठी की ओर जारी सर्कुलर में कर्मचारियों को यह कहा गया है कि ओडिशा जैसे कुछ राज्यों ने इसे पहले से ही अनिवार्य कर दिया है. प्रबंधन ने कंपनी के सभी स्थायी और ठेका कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान या घर से बाहर निकलने के समय कपड़े से बने मास्क पहने की सलाह दी है. भारत सरकार, डिजास्टर कंट्रोल एंड प्रिवेंशन, विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा गया है कि वैसे लोग जो कोविड-19 से पीड़ित हैं उन्हें ट्रिपल लेयर वाले एन-95 मास्क पहनने की सलाह दी गयी है.

ये भी पढे़ं: बेजुबानों पर पड़ रही है लॉकडाउन की दोहरी मार, ईटीवी भारत के सुझाव की मेयर ने की तारीफ

कर्मचारियों को कहा गया है कि यदि बाजार में मास्क उपलब्ध नहीं है तो घर पर ही कपड़े से बने मास्क का इस्तेमाल करें. इसका उद्देश्य कोरोना वायरस से खुद का बचाव करना है. दो वर्ष से छोटे बच्चे या जिन्हें सांस लेने में परेशानी है या जिन्हें मास्क लगाने में परेशानी होती है. वे बिना मास्क के घर पर रह सकते हैं. कंपनी प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी किया गया है, जिसमें पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट के तहत मास्क पहने, हाथों की नियमित सफाई, सोशल डिस्टेंस का पालन करने की बात कहीं गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.