ETV Bharat / city

टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को मिलेगा 10.67 प्रतिशत बोनस, 201 कर्मी किए जाएंगे स्थाई - टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन

जमशेदपुर में टाटा मोटर्स (Tata Motors in Jamshedpur) प्रबंधन और यूनियन के बीच बैठक हुई. इस बैठक में कर्मचारियों को बोनस देने और 201 बाई सिक्स कर्मियों को स्थाई किए जाने पर सहमति बनी. इस निर्णय के बाद टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन काफी खुश है.

Tata Motors employees will get bonus
टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 10:33 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 10:39 PM IST

जमशेदपुरः शुक्रवार को टाटा मोटर्स (Tata Motors in Jamshedpur) प्रबंधन और यूनियन के बीच बैठक हुई. इस बैठक में टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को 10.67 प्रतिशत बोनस देने और 201 बाई सिक्स कर्मियों को स्थाई करने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय के बाद टाटा मोटर्स के कर्मियों में खुशी की लहर है. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि बोनस के साथ साथ 201 बाइ सिक्स कर्मी स्थायी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः टाटा मोटर्स के कर्मचारियों की बढ़ी बीमा राशि, 32 लाख की जगह मिलेंगे 40 लाख रुपए

जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र स्थित टाटा मोटर्स में कंपनी प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौता हो गया है. शुक्रवार की देर शाम तक हुई बैठक में बोनस समझौता में इस वर्ष सिर्फ 10.67 प्रतिशत बोनस दिया जाएगा. बता दें कि इतना ही बोनस पिछले साल भी दिया गया था. बोनस देने की सहमति बनी. इसके बाद टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी कंपनी परिसर से बाहर निकले, जहां ढोल नगाड़े से उनका स्वागत किया गया. इस दौरान कर्मचारियों ने अध्यक्ष और सचिव को फूल माला पहनाकर अबीर गुलाल भी लगाए.

जानकारी देते टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने बताया कि कंपनी 5000 करोड़ रुपये के घाटे में हैं. इसलिए कम बोनस दिया गया है. बता दें कि 2021 में टाटा मोटर्स ने 281 बाई सिक्स कर्मियों को स्थायी किया था. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने बताया कि इस साल बोनस समझौता के अलावा 201 बाई सिक्स कर्मी को प्रबंधन ने स्थाई करने की मंदूरी दी है. टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को 38 हजार 200 रुपए औसत बोनस और 51 हजार 500 रुपए अधिकतम बोनस मिलेगा. अस्थाई और स्थायी कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में एक सप्ताह में यह राशि जमा हो जाएगी. उन्होंने कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि बोनस की राशि को परिवार के भविष्य के लिए खर्च करे.

जमशेदपुरः शुक्रवार को टाटा मोटर्स (Tata Motors in Jamshedpur) प्रबंधन और यूनियन के बीच बैठक हुई. इस बैठक में टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को 10.67 प्रतिशत बोनस देने और 201 बाई सिक्स कर्मियों को स्थाई करने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय के बाद टाटा मोटर्स के कर्मियों में खुशी की लहर है. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि बोनस के साथ साथ 201 बाइ सिक्स कर्मी स्थायी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः टाटा मोटर्स के कर्मचारियों की बढ़ी बीमा राशि, 32 लाख की जगह मिलेंगे 40 लाख रुपए

जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र स्थित टाटा मोटर्स में कंपनी प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौता हो गया है. शुक्रवार की देर शाम तक हुई बैठक में बोनस समझौता में इस वर्ष सिर्फ 10.67 प्रतिशत बोनस दिया जाएगा. बता दें कि इतना ही बोनस पिछले साल भी दिया गया था. बोनस देने की सहमति बनी. इसके बाद टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी कंपनी परिसर से बाहर निकले, जहां ढोल नगाड़े से उनका स्वागत किया गया. इस दौरान कर्मचारियों ने अध्यक्ष और सचिव को फूल माला पहनाकर अबीर गुलाल भी लगाए.

जानकारी देते टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने बताया कि कंपनी 5000 करोड़ रुपये के घाटे में हैं. इसलिए कम बोनस दिया गया है. बता दें कि 2021 में टाटा मोटर्स ने 281 बाई सिक्स कर्मियों को स्थायी किया था. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने बताया कि इस साल बोनस समझौता के अलावा 201 बाई सिक्स कर्मी को प्रबंधन ने स्थाई करने की मंदूरी दी है. टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को 38 हजार 200 रुपए औसत बोनस और 51 हजार 500 रुपए अधिकतम बोनस मिलेगा. अस्थाई और स्थायी कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में एक सप्ताह में यह राशि जमा हो जाएगी. उन्होंने कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि बोनस की राशि को परिवार के भविष्य के लिए खर्च करे.

Last Updated : Sep 16, 2022, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.