ETV Bharat / city

यात्रीगण ध्यान दें! इस तारीख को रद्द रहेगी टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, कई ट्रेनों का पुनः निर्धारण - jharkhand news

जमशेदपुर में संतरागाछी स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज पर गार्डर लगाने का काम किया जाएगा. जिसके कारण हावड़ा-खड़गपुर के बीच 28 जुलाई को 10 घंटे का पावर ब्लॉक होगा.

रद्द रहेगी टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 12:26 PM IST

जमशेदपुर: हावड़ा-खड़गपुर रेल खंड में संतरागाछी के पास 28 जुलाई को फुट ओवरब्रिज के लिए गार्डर लगाने का काम किया जाएगा. इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 10 घंटे का ट्राफिक कम पावर ब्लॉक करने का निर्णय लिया है. सुबह 11:15 बजे शुरू होने वाला यह ब्लॉक रात के 9:15 तक चलेगा. इस कारण हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 22 यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

दक्षिण पूर्व रेलवे के पीआरओ संजय घोष ने बताया कि इस वजह से सबसे ज्यादा असर टाटानगर होकर गुजरने वाले गाड़ियों पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी की है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस कारण टाटानगर आने वाली कई गाड़ियां अपने समय से 4 से 5 घंटे देर से पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें-HEC के लेनिन हॉल में हुआ विधानसभा का अंतिम सेशन, CM की अनुपस्थिति पर हेमंत ने साधा निशाना

रद्द होने वाली यात्री गाड़ी
⦁ 12814 /12813 टाटानगर हावड़ा टाटानगर स्टील एक्सप्रेस 18627/18628 हावड़ा रांची हावड़ा एक्सप्रेस
⦁ 19659/19660 शालीमार उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस 28 जुलाई को शालीमार से और 26 जुलाई को उदयपुर से रद्द रहेगी

संक्षिप्त यात्रा समाप्त और शुरू होने वाली ट्रेन
18029 लोकमान तिलक टर्मिनल- शालीमार एक्सप्रेस टाटानगर में अपनी यात्रा समाप्त करेगी. टाटानगर से ही 18030 बनकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन शालीमार टाटानगर शालीमार के बीच रद्द रहेगी.

ट्रेनों का पुनः निर्धारण
⦁ 12860 हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 28 जुलाई को हावड़ा से दोपहर 1:40 की जगह रात के 9:05 में रवाना होगी.
⦁ 12810 हावड़ा मुंबई मेल 28 जुलाई को हावड़ा से रात के 8:00 बजे के जगह पर रात 10:50 मिनट में रवाना होगी.
⦁ 18005 हावड़ा जगदलपुर एक्सप्रेस हावड़ा से 28 जुलाई को 9:30 की जगह रात के 1:30 बजे रवाना होगी.
⦁ 12130 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस हावड़ा से 28 जुलाई को रात के 9:45 की जगह रात के 12:15 में रवाना होगी.
⦁ 1615 हावड़ा हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस हावड़ा से 28 जुलाई को रात के 10:10 के स्थान पर रात के 1:45 में रवाना होगी.
⦁ 12102 हावड़ा लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हावड़ा से 28 जुलाई को रात के 10:50 की जगह रात के 1:15 में रवाना होगी.

जमशेदपुर: हावड़ा-खड़गपुर रेल खंड में संतरागाछी के पास 28 जुलाई को फुट ओवरब्रिज के लिए गार्डर लगाने का काम किया जाएगा. इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 10 घंटे का ट्राफिक कम पावर ब्लॉक करने का निर्णय लिया है. सुबह 11:15 बजे शुरू होने वाला यह ब्लॉक रात के 9:15 तक चलेगा. इस कारण हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 22 यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

दक्षिण पूर्व रेलवे के पीआरओ संजय घोष ने बताया कि इस वजह से सबसे ज्यादा असर टाटानगर होकर गुजरने वाले गाड़ियों पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी की है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस कारण टाटानगर आने वाली कई गाड़ियां अपने समय से 4 से 5 घंटे देर से पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें-HEC के लेनिन हॉल में हुआ विधानसभा का अंतिम सेशन, CM की अनुपस्थिति पर हेमंत ने साधा निशाना

रद्द होने वाली यात्री गाड़ी
⦁ 12814 /12813 टाटानगर हावड़ा टाटानगर स्टील एक्सप्रेस 18627/18628 हावड़ा रांची हावड़ा एक्सप्रेस
⦁ 19659/19660 शालीमार उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस 28 जुलाई को शालीमार से और 26 जुलाई को उदयपुर से रद्द रहेगी

संक्षिप्त यात्रा समाप्त और शुरू होने वाली ट्रेन
18029 लोकमान तिलक टर्मिनल- शालीमार एक्सप्रेस टाटानगर में अपनी यात्रा समाप्त करेगी. टाटानगर से ही 18030 बनकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन शालीमार टाटानगर शालीमार के बीच रद्द रहेगी.

ट्रेनों का पुनः निर्धारण
⦁ 12860 हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 28 जुलाई को हावड़ा से दोपहर 1:40 की जगह रात के 9:05 में रवाना होगी.
⦁ 12810 हावड़ा मुंबई मेल 28 जुलाई को हावड़ा से रात के 8:00 बजे के जगह पर रात 10:50 मिनट में रवाना होगी.
⦁ 18005 हावड़ा जगदलपुर एक्सप्रेस हावड़ा से 28 जुलाई को 9:30 की जगह रात के 1:30 बजे रवाना होगी.
⦁ 12130 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस हावड़ा से 28 जुलाई को रात के 9:45 की जगह रात के 12:15 में रवाना होगी.
⦁ 1615 हावड़ा हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस हावड़ा से 28 जुलाई को रात के 10:10 के स्थान पर रात के 1:45 में रवाना होगी.
⦁ 12102 हावड़ा लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हावड़ा से 28 जुलाई को रात के 10:50 की जगह रात के 1:15 में रवाना होगी.

Intro:जमशेदपुर। हावड़ा -खड़गपुर रेल खंड में संतरागाछी के पास आगामी 28 जुलाई को फुट ओवर ब्रिज के लिए गार्डर लगाने का काम किया जाएगा ।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 10 घंटे का ट्राफिक कम पावर ब्लॉक करने का निर्णय लिया है ।सुबह 11:15 बजे शुरू होने वाला यह ब्लॉक रात के 9:15 तक चलेगा। इस कारण हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 22 यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है ।इसका सबसे ज्यादा असर टाटानगर होकर गुजरने वाले गाड़ियों पर पड़ेगा ।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इस बात की जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के पीआरओ संजय घोष ने दी उन्होंने कहा इस कारण टाटानगर आने वाली कई गाड़ियां अपने समय से 4 से 5 घंटे विलंब से पहुंचेगी।
रद्द होने वाली यात्री गाड़ी
12814 /12813 टाटानगर हावड़ा टाटानगर स्टील एक्सप्रेस 18627/18628 हावड़ा रांची हावड़ा एक्सप्रेस
19659/19660 शालीमार उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस 28 जुलाई को शालीमार से और 26 जुलाई को उदयपुर से रद्द रहेगी।




Body:संक्षिप्त यात्रा समाप्त और शुरू होने वाली ट्रेन
18029 लोकमान तिलक टर्मिनल- शालीमार एक्सप्रेस टाटानगर में अपनी यात्रा समाप्त करेगी ।टाटानगर से ही 18030 बनकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी यह ट्रेन शालीमार टाटानगर शालीमार के बीच रद्द रहेगी।
ट्रेनों का पुनः निर्धारण
12860 हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 28 जुलाई को हावड़ा से दोपहर 1:40 की जगह रात के 9:05 में रवाना होगी।
12810 हावड़ा मुंबई मेल 28 जुलाई को हावड़ा से रात के 8:00 बजे के जगह पर रात 10:50 मिनट में रवाना होगी।
18005 हावड़ा जगदलपुर एक्सप्रेस हावड़ा से 28 जुलाई को 9:30 की जगह रात के 1:30 बजे रवाना होगी।
12130 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस हावड़ा से 28 जुलाई को रात के 9:45 की जगह रात के 12:15 में रवाना होगी।
1615 हावड़ा हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस हावड़ा से 28 जुलाई को रात के 10:10 के स्थान पर रात के 1:45 में रवाना होगी।
12102 हावड़ा लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हावड़ा से 28 जुलाई को रात के 10:50 की जगह रात के 1:15 में रवाना होगी।


Conclusion:ba
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.