जमशेदपुरः हावड़ा-टाटा-मुंबई रेलखंड में आदित्यपुर गम्हरिया स्टेशन के बीच रेल लाइन पर शर्मा बस्ती के पास कीमैन की सतर्कता के कारण टाटा-गुवा पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. हालांकि इस दौरान ट्रेन को कुछ देर के लिए वहां रूकना पड़ा. बाद में ट्रेन को क्रॉसिंग को देकर रवाना किया गया. वहीं, घटना की पुष्टि रेलपथ वरिष्ठ अनुभाग अभियंता महेश्वर प्रसाद ने भी की. उन्होंने कीमैन का नाम सेफ्टी अवार्ड के लिए भेजने की भी बात कही.
ये भी पढ़ें-निर्धारित राशि से ज्यादा पैसों की मांग करना प्रज्ञा केंद्र संचालक को पड़ा महंगा, डीसी ने की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार आदित्यपुर-गम्हरिया स्टेशन के बीच शर्माबस्ती के करीब पोल संख्या के पास 255/13/15 कीमैन आर सी तराई को अपलाइन में फ्रैक्चर रेल पटरी देखी. कीमैन जबतक इस बात की सूचना अपने वरीय पदाधिकारियों को देता. उसकी नजर सामने से आर रही टाटा गुवा पैसेंजर ट्रेन पर पड़ी. उसके बाद कीमैन ने अपने पास मौजूद लाल झंडा दिखाकर ट्रेन को रूकवाया. ट्रेन के चालक ने इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारियों को दी. वहीं, इस कारण ट्रेन को करीब बीस मिनट तक वहां रुकना पड़ा. पटरी ठीक होने के बाद ट्रेन को पास करवाया गया.
पटरी ठीक करने में लगे डेढ घंटे
समान्य रूप से 30 मीटर से ज्यादा पटरियों मे गैप रहने से सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेन को उस रेल लाइन पर नहीं चलाया जाता है. कीमैन की नजर जब पटरी पर पड़ी तो उस वक्त पचास मीटर के करीब पटरियों के बीच गैप थी. इस कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेन को कीमैन ने लाल झंडा दिखाकर रोका. वहीं, रेल लाइन को ठीक करने के लिए 1.35 बजे से लेकर 3 बजे तक का समय लग गया. ब्लॉक लेकर पटरी को ठीक किया गया है.