जमशेदपुरः टाटा स्टील और उसकी अनुषंगी इकाइयों में कोरोना मरीज की बढ़ते संख्या को देखते हुए कंपनी ने अपना रुख सख्त कर लिया है. कोरोना को लेकर पहले से संवेदनशील कंपनी प्रबंधन ने फिर से एक बार सर्कुलर जारी करते हुए नियम का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात की है. वहीं, इस बीच जुबिन पालिया को चीफ ग्रुप ऑफ एचआर बनाया गया है.
उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
सर्कुलर में कहा गया है कि गाइडलाइन और सरकार के जारी किए गए दिशा-निर्देश का अगर कोई भी उल्लंघन करता है, तो कंपनी प्रबंधन बर्दाश्त नहीं करेगा. इसके साथ ही किसी भी कर्मचारी, अधिकारी के घर बाहर से पारिवारिक सदस्य, मेहमान आते हैं, तो वे सीधे घर ले जाने की अनुमति नहीं है. उन्हें टीएमएच में स्क्रीनिंग कराना अनिवार्य होगा. ऐसे भी मामले सामने आये हैं कि कोरोना पेसेंट के संपर्क आने के बाद भी इसकी जानकारी नहीं दे रहे हैं. ऐसे मामलों को प्रबंधन ने काफी गंभीरता से लिया है. प्रबंधन ने यह भी कहा है कि होम क्वॉरेंटाइन और इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी.
वहीं, दूसरी ओर टाटा स्टील प्रबंधन ने मेडिकल विभाग को सर्कुलर जारी कर कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेगुलर मरीजों को 30 दिनों की दवा एक साथ देने का आदेश दिया है. इसके लिए डॉक्टरों को अनुमति दी गयी है. इसके लिए कर्मचारियों ने आग्रह किया था. ऐसे मरीज टीएमएच या टीएमएच क्लिनिक से दवा ले सकते हैं. अब मरीज 28 से 35 दिन के अंदर अगले माह की दवा के लिए डॉक्टर से मिलकर पर्ची पर लिखा सकेंगे.
जुबिन पालिया बने चीफ ग्रुप एचआर
टाटा स्टील आइएल-2 स्तर के अधिकारी चीफ ग्रुप आईआर जुबिन पालिया को चीफ ग्रुप एचआर बनाया गया है. हालांकि, वे चीफ ग्रुप आईआर के पद के प्रभार को भी संभालेंगे. 13 सितंबर 2019 से अतरायी सरकार को चीफ एचआर स्टील बनाया गया था और ग्रुप एचआर का प्रभार भी दिया गया था. वे अब चीफ एचआर स्टील का प्रभार देखेंगी. वे जमशेदपुर, कलिंगानगर, प्रोफिट सेंटर और मार्केटिंग एंड सेल्स के साथ सप्लाई चेन के बिजनेस एचआर रोल को भी देखेंगी. यह पदस्थापन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया है.