जमशेदपुर: संघ लोक सेवा आयोग ने अगस्त 2019 में आयोजित किए गए सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम मंगलवार को घोषित किया. पूर्वी सिंहभूम जिले के छात्रों का दबदबा भी इस साल कायम रहा. यूपीएससी 2019 परीक्षे में कुल 829 छात्र पास हुए हैं. यूपीएससी के टॉपर प्रदीप सिंह बने हैं. वहीं दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रही. यूपीएससी में झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के विद्यार्थियों का जलवा भी इस बार बरकरार रहा.
मुमल ने 173वां रैंक की प्राप्त
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में रहने वाली मुमल राजपुरोहित को यूपीएससी में 173 रैंक मिला है. मुमल ने यूपीएससी में सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. मूमल ने बताया कि सफलता युहीं हासिल नहीं हुई है. इसके पीछे घर के सभी लोगों की मेहनत है. मूमल ने कहा जब कभी भी मानसिक परेशानी रहती थी मां का सहयोग हमेशा रहता था. मुमल का सपना बचपन से ही अधिकारी बनने का था. यूपीएससी में मुमल का विषय पॉलीटिकल साइंस इन इंटरनेशनल रिलेशन था. मूमल अपने जीवन में गरीब बच्चों की सेवा और सहायता करना चाहती हैं. गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना चाहती है. मूमल चार सालों से परीक्षा की तैयारी कर रही थी चौंथे प्रयास में मूमल ने 171 वां रैंक हासिल किया है.
ये भी देखें- धनबाद के सिटी एसपी हुए कोरोना पॉजिटिव, उपायुक्त आवास भी पहुंचा कोरोना
शांतनु ने किया 654वां रैंक प्राप्त
वहीं, पूर्वी सिंहभूम के सुदूरवर्ती गांव धालभूम प्रखंड के कनक पंचायत के शांतनु कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल किया है. शांतनु ने 654वां रैंक प्राप्त किया है. शांतनु 2017 से यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. दो बार परीक्षा में सफलता नहीं मिलने के बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. तीसरी बार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 654वां रैंक प्राप्त किया.