जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस नई रणनीति बना रही है. पुलिस अधिकारियों के साथ एसएसपी के नेतृत्व में हुई बैठक में सभी थाना क्षेत्र के अपराधियों का पिछले पांच साल का डाटा निकाला जा रहा है. जमशेदपुर के एसएसपी ने बताया कि जेल से बेल पर निकले अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा, जिससे उनका बेल रद्द हो सके.
जमशेदपुर शहरी क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए जिले के एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने डीएसपी और थाना के प्रभारी के साथ बैठक की है. एसएसपी ने बैठक में सभी पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र के तमाम अपराधियों का पिछले पांच साल का डाटा खंगालने का निर्देश दिया है. जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिले में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस सक्रिय हो गई है. दोनों जिला में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: अंचल और निबंधन कार्यालय के चप्पे-चप्पे की सीसीटीवी से होगी निगरानी, BDO पर भी नजर
जमशेदपुर के एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने बताया कि पिछले दिनों रात्रि में शहर के कई थाना में कमियां देखने को मिली है. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए मटका, जुआ और ड्रग पेडलर पर अविलंब कार्रवाई करने के लिए कहा गया है, जो अपराधी आर्म्स एक्ट में जेल से बेल पर है उनके पांच साल का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. बेल पर रहने वाले अपराधियों की कार्यशैली की समीक्षा की जाएगी. नहीं सुधरने वाले का बेल रद्द करने के कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने बताया कि करीब 60 प्रतिशत अपराधियों का डाटा जांच किया गया है.