जमशेदपुर: जिले के एसएसपी अनूप बिरथरे बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान करना नहीं भूलते हैं. यही नहीं वे सम्मान पाने वाले सभी पुलिसकर्मियों की तस्वीर को अपने कार्यालय में लगाते है. इस कड़ी में अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले 15 पुलिसकर्मियों की तस्वीर एसएसपी कार्यालय में लगाई गई है. तस्वीर लगे पुलिस कर्मियों को मंथ ऑफ पुलिस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. तस्वीर के नीचे उनके कार्यों की जानकारी भी लिखी गई है.
ये भी पढ़ें-खूंटी: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में ग्रामीण को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, जिले के एसएसपी अनूप बिरथरे ने अपने कार्य के प्रति सजगता भरने के उद्देश्य से एक साल पहले एक पहल की थी, जिसमें बेहतर काम करने वाले 15 पुलिसकर्मियों को हर महीने अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा, उनकी तस्वीर कार्यालय में लगाई जाएगी. इसके तहत इस बार भी जिला में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को एसएसपी अनूप बिरथरे ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है. एसएसपी का मानना है कि इस प्रकार के प्रयास से अन्य पुलिसकर्मियों में अपने ड्यूटी के प्रति सजगता बढ़ेगी और जिला की कानून व्यवस्था भी ठीक रहेगी.