जमशेदपुरः कोरोना के दूसरे चरण में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रशासन अलर्ट मोड में है. कोरोना की रोकथाम की दिशा में सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में जिले के एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ पहली बार वर्चुअल मीटिंग की है. बैठक में एसएसपी ने कोरोना के स्प्रेड को किस तरह रोका जा सके, इस पर चर्चा कर कई दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर हुई बैठक के बाद बोले CM, लोगों को उपलब्ध कराएं बेहतर चिकित्सीय सुविधा
मीटिंग में सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, एएसपी सिटी, जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक के साथ जिले के सभी थाना प्रभारी ऑनलाइन जुड़े. एसएसपी डॉ एम तमिल वानन ने मीटिंग में पुलिस पदाधिकारियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान दिए गए आदेशों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी से इसे रोकने के लिए सुझाव भी मांगे हैं.
मीटिंग के दौरान एसएसपी ने यह निर्देश दिया कि दोपहर 2 बजे से सारी दुकानें बंद होने लगें, जिससे तीन बजे तक सभी दुकानें बंद हो जाएं. वहीं, जिन दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का निर्देश जारी है उन दुकानों के खुलने पर दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए. सड़क पर बेवजह घूमने पर भी कार्रवाई की जाए. एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा में रहकर काम करने का निर्देश दिया, ताकि कोरोना संक्रमण से पुलिसकर्मी बच सकें.