जमशेदपुर: एसएसपी अनूप बिरथरे ने गुरूवार को बिष्टूपूर थाना के सभागार मे जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कांडो के अनुसंधान सबंध मे जानकारी दी गई और कई दिशा- निर्देश भी दिए.
ये भी देखें- निर्भया केस : नया डेथ वारंट जारी, 20 मार्च को फांसी पर लटकाए जाएंगे चारों दोषी
इस सबंध में एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि कांडो के अनुसंधान में कई प्रकार गड़बड़ी की शिकायत मिलती रहती हैं. इसी आलोक में बिष्टूपूर थाना के सभागार में जिले के तमाम डीएसपी और थाना प्रभारियों की बैठक की गई. इस दौरान थाना प्रभारियो को कांडो के अनुसंधान सबंध मे जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि कांडो के अनुसंधान में कैसे-कैसे सावधानी बरती जाए ताकि अपराधियों के कानून संगत कार्रवाई में परेशानी न हो.