जमशेदपुर: हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार सिंदूर लगाकर मां दुर्गा को विदाई दी जाती है. विजयादशमी के दिन माता की पूजा करने के बाद उन्हें सिंदूर लगाया जाता है. इस दौरान सभी महिलाएं आपस में एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं. ऐसी मान्यता है कि विदाई के वक्त माता को सिंदूर लगाकर उन्हें ससुराल के लिए विदा किया जाता है. इसके बाद माता की प्रतिमा को नदी में विसर्जित कर दिया जाता है.
जमशेदपुर की काली बाड़ी में सिंदूर खेला के साथ महिलाओं ने दुर्गा माता को विदाई दी. बंगाली सुहागिन महिलाएं सिंदूर खेला का आयोजन करती हैं. सबसे पहले मां की प्रतिमा के सामने सिंदूर चढ़ाते हैं. इसके बाद बंगाली महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर त्योहार की खुशियां मनाती हैं.
ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा स्थल से 100 मीटर दूर धधक रही थी दारु की भट्टी, पुलिस ने 200 हांडियों को तोड़ा
ढोल-नगाड़े के साथ सभी भक्त नाचते हैं. ऐसी मान्यता है कि अपने पिता के घर से जब बेटी ससुराल जाती है. तब सिंदूर दान करके बेटी को विदा किया जाता है. सुहागिन महिलाएं माता से यह कामना करती हैं कि उनके माथे का सिंदूर भी माता की तरह चमकता रहे.