जमशेदपुरः सिदगोड़ा पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो हथियार सप्लायर को गिरफ्तार (Two arms suppliers arrested) किया है. गिरफ्तार सप्लायरों में परसुडीह के रहने वाले अजीत बेहरा उर्फ दीपक और ओडिशा के मयूरभंज जिले के रहने वाले सुरेश माटिया उर्फ अजय मटिया शामिल हैं. पुलिस ने दोनों के पास से चार 3.15 बोर के देसी कट्टे और 9 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
यह भी पढ़ेंः जमशेदपुर पुलिस ने 8 अपराधियों को किया गिरफ्तार, आपराधिक घटना की रच रहे थे साजिश
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आकाशदीप प्लाजा के पास कुछ लोग आर्म्स की खरीद बिक्री करने पहुंच रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम को तैनात की. इस टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह में शामिल हैं और ओडिशा, झारखंड के साथ साथ बिहार में आर्म्स की सप्लाई करता है.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर दोनों सप्लायरों के कमरे की तलाशी की गई, जिसमें चार देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया. एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह में कई अपराधी शामिल हैं, जिसका सुराग मिला है. एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह बिहार के मुंगेर से 3 से 4 हजार रुपये में हथियार खरीदता है और अधिक कीमत में बेचता है. उन्होंने कहा कि इस गिरोह में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.