जमशेदपुर: शहर के मानगो आजाद नगर थाना अंतर्गत बगान साही रोड नंबर 7 निवासी 70 वर्षीय वृद्ध मो. शाहिद को बब्लू नामक युवक ने चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हमला करने वाले बबलू को दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद कर बबलू को गिरफ्तार कर थाना लाई है और बुजुर्ग मो शाहिद को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग दुकानदार को मृत घोषित कर दिया है.
इसे भई पढ़ें-धनबाद के नए एसएसपी ने किया पदभार ग्रहण, बोले- अपराध रोकना और पुलिस-पब्लिक में समन्वय होगी प्राथमिकता
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग मो शाहिद रात को दुकान बंद कर रहे थे. इस बीच बाइक से एक युवक आया और दुकान से कुछ सामान मांगने लगा. इस पर उन्होंने दुकान बंद होने की बात कही, जिससे गुस्सा होकर युवक ने चाकू निकाला और कई बार उन पर वार कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया है कि बुजुर्ग ने हाल ही में दुकान खोला था. वह अपने पत्नी के साथ यहां रहते हैं. बाकी का परिवार चाईबासा में रहता है, परिवार को सूचना दे दी गई है.