जमशेदपुर: ईद के मौके पर मुसाबनी प्रखंड स्थित सीटीसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के बीच मीठा और सेवई वितरित की गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अजय कुमार रजक ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को घर की कमी महसूस न हो, इस उद्देश्य से ईद के मौके पर सेवईं और मीठा परोसा गया, ताकि वे भी हर्षोल्लास से इस पर्व को मना सकें. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने जिला प्रशासन के इस पहल की सराहना की है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 23 जिले हुए संक्रमित, संख्या पहुंची 405
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सभी लोग क्वॉरेंटाइन के नियमों का अच्छे से पालन कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द ही सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी और सभी घर भेज दिए जाएंगे.