जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के नरंगा स्थित गुरमा लैंपस में बीज वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान झारखंड कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग अंतर्गत स्वीकृत योजना बीज वितरण कार्यक्रम के तहत 11 किसानों के बीच बीज बांटा गया है. मौके पर विधायक ने कहा कि किसानों को कोरोना जैसी विपदा में सरकार के तरफ से अनुदान पर बीज मिलने से बुआई का काम वे समय पर कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-कोरोना का किसानों पर दोहरा वार, ग्राहक न मिलने से खेत में खराब हो रही सब्जी, बीज वितरण में भी देरी
जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र में शुरू किये गए बीज वितरण कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी, आत्मा के उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी, प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अनिता कुमारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक शशीकला कुमारी मौजूद रही.
किसानों में उत्त्साह
इस दौरान कुल 11 किसान उपस्थित हुए. कोविड गाइडलाइन के तहत कार्यक्रम में किसानों को धान के बीज दिए गए. सरकार की तरफ से मिलने वाली इस सुविधा से किसानों में उत्त्साह दिखा. मौके पर जुगसलाई विधानसभा के जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि सरकार की ओर से 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों के लिए बीज उपलब्ध है.
धान के अतिरिक्त अन्य बीज का वितरण
धान के अतिरिक्त मक्का, रागी बीज का वितरण भी 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को लैंपस में उपलब्ध होगा. मौके पर मौजूद जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी ने बताया की कृषि विभाग झारखंड सरकार से पूर्वी सिंहभूम जिला को कुल 1000 क्विंटल धान बीज का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसे विभिन्न लैंपस के माध्यम से किसानों के बीच वितरण किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि किसान अपने नजदीकी लैंपस में जाकर आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और भू-धारण से संबंधित कागजात की फोटोकॉपी के जरिए धान बीज का क्रय कर सकते है. इस दौरान उन्हें कोविड-19 के दिशा-निर्देश के अनुसार मास्क लगाकर सामाजिक दूरी बनाकर रहना है.