ETV Bharat / city

जुस्को उपलब्ध कराएगी मोहरदा जलापूर्ति योजना बिजलीः सरयू राय

author img

By

Published : May 29, 2020, 8:41 PM IST

जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय ने मोहरदा जलापूर्ति योजना की कमियों, इससे जलापूर्ति में अक्सर आ रही बाधा के बारे में नगर विकास सचिव के साथ चर्चा की और कहा है कि जुस्को की बिजली से जलापूर्ति परियोजना परिचालित होगी.

Saryu ray says jusko will provide elctricity, मोहरदा जलापूर्ति के लिए बिजली देगी जुस्को
सरयू राय

जमशेदपुर: मोहरदा जलापूर्ति का सुद्दढीकरण करने, जलापूर्ति में सुधार करने और इसका परिचालन जुस्को की बिजली के माध्यम से करने को लेकर नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे और जुस्को के पदाधिकारियों के साथ शीघ्र बैठक की जाएगी. यह जानकारी जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय ने दी.

बिजली से जलापूर्ति परियोजना परिचालित होगी

सरयू राय ने मोहरदा जलापूर्ति योजना की कमियों, इससे हो रही जलापूर्ति में अक्सर आ रही बाधा के बारे में नगर विकास सचिव के साथ चर्चा की और कहा है कि जुस्को की बिजली से जलापूर्ति परियोजना परिचालित होगी. तो जलापूर्ति में अक्सर आ रही व्यवधान समाप्त हो जाएगा. परंतु इसके लिए झारखंड विद्युत आपूर्ति निगम का अनापत्ति प्रमाण पत्र चाहिए. जुस्को के ऊपर निगम का बिजली बिल बकाया होने के कारण निगम अनापत्ति नहीं दे रहा है.

और पढ़ें - लेह से 60 प्रवासी मजदूर आज पहुंचेंगे रांची, CM ने ट्वीट कर लद्दाख प्रशासन को दिया धन्यावाद

बिजली बिल देने में असक्षम

दूसरी ओर जुस्को का कहना है कि मोहरदा परियोजना पर सरकार के साथ उसका समझौता हुए 2 साल से अधिक हो गया है. परंतु समझौता की शर्तों के अनुरूप उसे सरकार ने अभी तक वाजिब भुगतान नहीं किया है. इसलिए बिजली बिल देने में वह सक्षम नहीं हो पा रहा है.

मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाएंगे

सरयू राय ने नगर विकास सचिव से शीघ्र यह मामला सुलझाने के लिए कहा है और यह भी कहा है कि जुस्को और सरकार के बीच हुए समझौता का अनुपालन पूर्ववर्ती सरकार की ओर से नहीं हुआ, तो वर्तमान सरकार इसका दायित्व अपने ऊपर ले कर भुगतान कराएं अथवा बिजली विभाग के बिल के साथ जुस्को के बकाया का समंजन कर पहले का हिसाब-किताब चुकता करें. ताकि पूर्ववर्ती सरकार की अक्षमता का खामियाजा मोहरदा परियोजना की लाभुक जनता नहीं भुगते. सरयू राय ने कहा है कि 1 सप्ताह के भीतर नगर विकास सचिव के अस्तर से समस्या नहीं सुलझेगी, तो वे नगर विकास विभाग और उर्जा विभाग की सयुक्त बैठक बुलाकार जुस्को और सरकार के बीच के विवाद का निपटारा करने के लिए मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाएंगे.

जमशेदपुर: मोहरदा जलापूर्ति का सुद्दढीकरण करने, जलापूर्ति में सुधार करने और इसका परिचालन जुस्को की बिजली के माध्यम से करने को लेकर नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे और जुस्को के पदाधिकारियों के साथ शीघ्र बैठक की जाएगी. यह जानकारी जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय ने दी.

बिजली से जलापूर्ति परियोजना परिचालित होगी

सरयू राय ने मोहरदा जलापूर्ति योजना की कमियों, इससे हो रही जलापूर्ति में अक्सर आ रही बाधा के बारे में नगर विकास सचिव के साथ चर्चा की और कहा है कि जुस्को की बिजली से जलापूर्ति परियोजना परिचालित होगी. तो जलापूर्ति में अक्सर आ रही व्यवधान समाप्त हो जाएगा. परंतु इसके लिए झारखंड विद्युत आपूर्ति निगम का अनापत्ति प्रमाण पत्र चाहिए. जुस्को के ऊपर निगम का बिजली बिल बकाया होने के कारण निगम अनापत्ति नहीं दे रहा है.

और पढ़ें - लेह से 60 प्रवासी मजदूर आज पहुंचेंगे रांची, CM ने ट्वीट कर लद्दाख प्रशासन को दिया धन्यावाद

बिजली बिल देने में असक्षम

दूसरी ओर जुस्को का कहना है कि मोहरदा परियोजना पर सरकार के साथ उसका समझौता हुए 2 साल से अधिक हो गया है. परंतु समझौता की शर्तों के अनुरूप उसे सरकार ने अभी तक वाजिब भुगतान नहीं किया है. इसलिए बिजली बिल देने में वह सक्षम नहीं हो पा रहा है.

मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाएंगे

सरयू राय ने नगर विकास सचिव से शीघ्र यह मामला सुलझाने के लिए कहा है और यह भी कहा है कि जुस्को और सरकार के बीच हुए समझौता का अनुपालन पूर्ववर्ती सरकार की ओर से नहीं हुआ, तो वर्तमान सरकार इसका दायित्व अपने ऊपर ले कर भुगतान कराएं अथवा बिजली विभाग के बिल के साथ जुस्को के बकाया का समंजन कर पहले का हिसाब-किताब चुकता करें. ताकि पूर्ववर्ती सरकार की अक्षमता का खामियाजा मोहरदा परियोजना की लाभुक जनता नहीं भुगते. सरयू राय ने कहा है कि 1 सप्ताह के भीतर नगर विकास सचिव के अस्तर से समस्या नहीं सुलझेगी, तो वे नगर विकास विभाग और उर्जा विभाग की सयुक्त बैठक बुलाकार जुस्को और सरकार के बीच के विवाद का निपटारा करने के लिए मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.