जमशेदपुर: झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने बारीडीह की रहने वाली अंकिता सिंह की किताब 'डेट डिजटेंड बेंच' का विमोचन किया. दो स्टूडेंट के ऊपर लिखी गई यह किताब शनिवार से ऑनलाइन उपलब्ध है.
दो स्टूडेंट की दोस्ती का जिक्र
किताब के बारे में अंकिता ने बताया कि उसने स्कूली जीवन में ही कई नोबेल पढ़ी है. किसी भी नोबेल में उसे संतुष्टि नहीं मिली. अंत में उसने निर्णय लिया क्यों न ऐसा नोबेल लिखा जाए जिसमें मुझे आत्म संतुष्टि मिले और लोग भी उसे पढ़कर कुछ सीखें. उन्होंने कहा कि इस किताब में उसने दो स्टूडेंट की दोस्ती का जिक्र किया है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में डांडिया-गरबा की धुन पर झूमे शहरवासी, देखें वीडियो
मंत्री सरयू राय ने सराहा
वहीं, मंत्री सरयू राय ने अंकिता के प्रयास को सराहा है. उन्होंने कहा कि अंकिता ने जो किताब लिखी है वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि किताब को पहली नजर में देखने से यही पता चलता है कि छात्र जीवन में जो अनुभव युवाओं को होता है, उसे अंकिता ने अपने अनुभव के आधार पर किताब में लिखा है. अगर लोग इस किताब को पढ़ते हैं तो उन्हें अपने छात्र जीवन की भी कुछ झलकियां देखने को मिलेगी.