जमशेदपुर: कोरोना के मामले पर राज्य सरकार ने अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लेने पर जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने सवाल उठाया है. उनका मानना है कि राज्य सरकार को इस मामलें में अभी तक ठोस निर्णय ले लेना चाहिए क्योंकि इस मामले में कई राज्य सरकारों ने पहले ही निर्णय लिया है. उनका मानना है कि कोरोना वायरस एक आपदा है, कई राज्य या केंद्र सरकार ने जब इसे आपदा मान रही है तो उसी आधार पर राज्य सरकार को इस मामलें में विधिवत कार्य करनी चाहिए.
ये भी देखें- जयंत सिन्हा ने झारखंड सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप, बिजली और कोरोना वायरस पर सरकार को घेरा
सरयू राय ने कहा कि अभी नुक्ताचीनी का काम नहीं है. हमेशा किसी बात पर नकारात्मक विचार नहीं रखना चाहिए इसलिए विश्वनीय एजेंसी की बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार फैसलें ले. बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर स्कूलों और कालेजों की बंद करने की घोषणा नहीं की है.