जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 81 में 52 सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से विधायक सह मंत्री सरयू राय के नाम की घोषणा नहीं होने से कार्यकर्ताओं में निराशा देखी गई. वहीं सरयू राय ने कहा है कि हाईकमान ने जो फैसला किया होगा सोच समझकर ही घोषणा करेगी. पार्टी में लॉबी है लेकिन एक सीमा तक ही सीमित है.
नहीं हुई सरयू राय के नाम की घोषणा
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 81 सीटों में से 52 सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. नाम की घोषणा के दौरान जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं की नजर टीवी पर टिकी रही. लेकिन सरयू राय के नाम की घोषणा नहीं होने पर उनमें निराशा जरूर देखने को मिली.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: BJP ने जारी की पहली सूची, 10 सिटिंग विधायकों का कटा टिकट
'आलाकमान ने सोच समझकर लिया होगा फैसला'
विधायक सह मंत्री सरयू राय ने कहा कि आलाकमान ने सोच समझकर ही फैसला किया होगा. उन्होंने कहा है कि आजसू से टिकट बंटवारे को लेकर रात तक फैसला हो जाएगा. अगर समझौता हुआ तो आजसू साथ में चुनाव लड़ेगी. वहीं उन्होंने कहा है कि पार्टी में लॉबी है लेकिन एक समय सीमा तक ही सीमित रहती है.