जमशेदपुर: बीजेपी से बगावत कर सरयू राय ने आखिरकार जमशेदपुर पूर्वी से नामांकन कर दिया. मालूम हो कि सरयू राय ने रविवार को घोषणा की थी कि वह मुख्यमंत्री के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी से नामांकन किया.
जनता लड़ रही है चुनाव
नामांकन पर्चा दाखिल करने से पहले उनके समर्थक मोतीलाल स्कूल के पास स्थित बौद्ध टेंपल के पास इकट्ठा थे. इस दौरान शेरू राय के समर्थन में लोगों ने जमकर नारे लगाए. वहां से सरयू राय पैदल अपने समर्थकों के साथ एसडीओ कार्यालय पहुंचे और नामांकन किया. नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव हम नहीं जनता लड़ रही है. उन्होंने कहा कि स्क्रूटनी होगी दो दिन के बाद चुनाव सिंबल मिल जाएगा. उससे पहले जमशेदपुर पूर्वी में आवास खोज रहा हूं आवास मिल जाने के बाद वहां से चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पूर्व नक्सली कुंदन पाहन ने तमाड़ से किया नामांकन, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भरा पर्चा
नीतीश कुमार आएंगे जमशेदपुर
उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई पहले की तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि किसी का मकान उस क्षेत्र में ना टूटे इसके अलावा यहां के लोगों को मालिकाना हक कैसे मिले उस पर कार्य किए जाएंगे. क्योंकि मालिकाना हक के नाम पर कई सालों से यहां पर राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जमशेदपुर पूर्वी में भय का माहौल है उस भय के माहौल से लोगों को बचाने के लिए हम आए हैं. सरयू राय ने कहा कि नीतीश कुमार ने फोन पर मुझे भरोसा दिलाया है कि वे उनके समर्थन में जमशेदपुर आएंगे. वहीं इसके अलावा भी कई दलों ने उन्हें समर्थन देने की बात कही है. इसके अलावा जेएमएम ने तो समर्थन देने की घोषणा भी कर दिया है.