जमशेदपुर: निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कोल ब्लॉक के मामले में सीएम हेमंत सोरेन के फैसले को सही ठहराया है. उन्होंने कहा है कि सीएम सोरेन की सरकार का कोल ब्लॉक नीलामी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देना राजहित में सही कदम है. उन्होंने कहा है कि पर्यावरण पर इसके प्रतिकुल प्रभाव की समीक्षा और इस आलोक में राज्य की भूमि कानूनों की उपयोगिता और मुआवजा को लेकर स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-चतरा में सिलाई मजदूरों के रोजगार पर संकट, लॉकडाउन में व्यापार हुआ बर्बाद
उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएम को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए ताकि पता चल सके कि वे इस मामले को लेकर क्यों कोर्ट में गए और अन्य दलों को भी राजहित में सीएम का समर्थन करना चाहिए. इसमें एनडीए और यूपीए का सवाल नहीं उठना चाहिए. यह राज्य के हित की बात है. इस मामले में सारे राजनितिक दलों को एक मंच में आना चाहिए.
सरयू राय ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि कोल ब्लॉक मामले में भारत सरकार की ओर से लिया गया फैसला सराहणीय है, लेकिन इस मामले में सरकार को राज्य सरकार की भी राय लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के फैसलों में राज्य सरकार को अलग रखना अच्छी बात नहींं है. इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कोयला ब्लॉक मामले में राज्य सरकार का कोर्ट जाना सही निर्णय है.