जमशेदपुर: कोरोना वायरस का सक्रंमण न फैले इसके लिए जिला प्रशासन ने सड़को को भी सेनेटाइज करना शुरू कर दिया है. इसमे जिला प्रशासन झारखंड अग्निशामक गाड़ियो के साथ-साथ टाटा स्टील का भी सहयोग लिया जा रहा हैं.
दोनो विभाग शहर के चौक-चौराहों को अपने-अपने स्तर से सेनेटाइज कर रहे हैं. जहां झारखंड सरकार की अग्निशामक गाड़ी के जरिए सड़को, बाजारों के साथ-साथ फुटपाथों को सेनेटाइज किया जा रहा हैं. इस कार्य में विभाग की चार लोगों की टीम बनाई गई है. जो सुबह दस बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक शहर के मुख्य चौक-चौराहों को सेनेटाइज कर रही है.
ये भी पढ़ें- बोकारो: कोरोना संक्रमित 4 नए मरीज, बुजुर्ग की बीजीएच में मौत
वहीं, दूसरी ओर टाटा स्टील के अग्निशामक विभाग के जरिए अत्याधुनिक तरीके से चौक-चौराहों के साथ-साथ सड़कों को सेनेटाइज किया जा रहा है. इस दौरान टाटा स्टील के दो दमकल गाड़ियां रहती है इसमें एक में सेनेटाइजर भरा रहता है और उस दमकल से फौआरा की तरह सेनेटाइज किया जाता हैं. वहीं, सेनेटाइजर खत्म होने पर दूसरे दमकल के सहारे पानी डालकर तुरंत तैयार किया जाता है. उसके बाद फिर से सेनेटाइज करना शुरू किया जाता है.