जमशेदपुर: शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस फेंके जाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित मांस को जब्त कर लिया है. इस मामले में परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया है कि घटना को अंजाम देने वाले की पहचान की जा रही है.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक से कुछ दूरी पर प्रतिबंधित मांस पाए जाने पर क्षेत्र के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित मांस को जब्त कर लिया है. मामले में पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से पूछताछ भी की है.
ये भी पढ़ें: यौन शोषण पीड़ित ने सांसद निशिकांत दुबे से लगाई न्याय की गुहार, सांसद ने कहा- पार्टी स्तर से करेंगे मदद
इधर, इस घटना के बाद बस्ती वालों में आक्रोश को देखते हुए पुलिस की तैनाती कर दी गई है. मामले में परसुडीह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया है कि सुबह पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित मांस को अपने कब्जे में ले लिया है और इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया है कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और तत्काल क्षेत्र में थाना की पुलिस की तैनाती कर दी गई है.