ETV Bharat / city

कोरोना इफेक्ट: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे बंदियों के परिजन, प्रज्ञा केंद्र में 30 रुपये करना होगा भुगतान

author img

By

Published : Mar 20, 2020, 7:07 PM IST

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे ऐतिहात बरतने को कहा जा रहा है. इसका असर जेल में भी देखने को मिल रहा है. जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में अगले आदेश तक बंदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. कोरोना को देखते हुए घाघीडीह सेंट्रल जेल में ई-मुलाकात सिस्टम की शुरुआत की गई है. झारखंड का यह पहला जेल है, जहां ई-मुलाकात सिस्टम की शुरुआत की गई है.

relatives of prisoners will talk through video conferencing in jamshedpur
वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे बंदियों के परिजन

जमशेदपुर: कोरोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है. जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंदियों से मुलाकात करने के लिए ई-मुलाकात सिस्टम की शुरुआत कर दी गई है. घाघीडीह सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने बताया कि कोरोना को लेकर जेल परिसर में पूरी तरह सावधानी बरती जा रही है. झारखंड में यह पहला जेल है, जहां ई-मुलाकात के जरिये बंदी से उनके परिजन बात कर रहे है.

देखें वीडियो

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे ऐतिहात बरतने को कहा जा रहा है. इसका असर जेल में भी देखने को मिल रहा है. जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में अगले आदेश तक बंदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. कोरोना को देखते हुए घाघीडीह सेंट्रल जेल में ई-मुलाकात सिस्टम की शुरुआत की गई है. झारखंड का यह पहला जेल है, जहां ई-मुलाकात सिस्टम की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें- पलामू के एक थानेदार को कोर्ट ने भेजा जेल, 26 को होगी सुनवाई

बंदियों से उनके परिजन प्रज्ञा केंद्र से ई-मुलाकात सिस्टम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें प्रज्ञा केंद्र से मुलाकात करने के लिए टाइम बुकिंग करानी होगी. ई-मुलाकात का समय सिर्फ 15 मिनट रखा गया है. इसके लिए परिजनों को प्रज्ञा केंद्र में 30 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, जेल के मुख्य गेट से अंदर सभी जगहों पर मास्क पहनकर सुरक्षाकर्मी डयूटी पर तैनात है. बाहर से अंदर जाने पर मेडिकल टीम की ओर से सभी की जांच की जा रही है.

relatives of prisoners will talk through video conferencing in jamshedpur
वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे बंदियों के परिजन

घाघीडीह सेंट्रल जेल के अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि कोरोना को लेकर 17 मार्च से अगले आदेश तक बंदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. विकल्प में ई-मुलाकात सिस्टम की शुरुआत की गई है. इसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रज्ञा केंद्र से बंदी से उनके परिजन बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जेल परिसर के अंदर पूरी तरह से सावधानी बरती जा रही है. समय-समय पर सेनेटाइज किया जा रहा है.

जमशेदपुर: कोरोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है. जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंदियों से मुलाकात करने के लिए ई-मुलाकात सिस्टम की शुरुआत कर दी गई है. घाघीडीह सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने बताया कि कोरोना को लेकर जेल परिसर में पूरी तरह सावधानी बरती जा रही है. झारखंड में यह पहला जेल है, जहां ई-मुलाकात के जरिये बंदी से उनके परिजन बात कर रहे है.

देखें वीडियो

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे ऐतिहात बरतने को कहा जा रहा है. इसका असर जेल में भी देखने को मिल रहा है. जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में अगले आदेश तक बंदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. कोरोना को देखते हुए घाघीडीह सेंट्रल जेल में ई-मुलाकात सिस्टम की शुरुआत की गई है. झारखंड का यह पहला जेल है, जहां ई-मुलाकात सिस्टम की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें- पलामू के एक थानेदार को कोर्ट ने भेजा जेल, 26 को होगी सुनवाई

बंदियों से उनके परिजन प्रज्ञा केंद्र से ई-मुलाकात सिस्टम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें प्रज्ञा केंद्र से मुलाकात करने के लिए टाइम बुकिंग करानी होगी. ई-मुलाकात का समय सिर्फ 15 मिनट रखा गया है. इसके लिए परिजनों को प्रज्ञा केंद्र में 30 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, जेल के मुख्य गेट से अंदर सभी जगहों पर मास्क पहनकर सुरक्षाकर्मी डयूटी पर तैनात है. बाहर से अंदर जाने पर मेडिकल टीम की ओर से सभी की जांच की जा रही है.

relatives of prisoners will talk through video conferencing in jamshedpur
वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे बंदियों के परिजन

घाघीडीह सेंट्रल जेल के अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि कोरोना को लेकर 17 मार्च से अगले आदेश तक बंदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. विकल्प में ई-मुलाकात सिस्टम की शुरुआत की गई है. इसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रज्ञा केंद्र से बंदी से उनके परिजन बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जेल परिसर के अंदर पूरी तरह से सावधानी बरती जा रही है. समय-समय पर सेनेटाइज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.