जमशेदपुर: कोरोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है. जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंदियों से मुलाकात करने के लिए ई-मुलाकात सिस्टम की शुरुआत कर दी गई है. घाघीडीह सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने बताया कि कोरोना को लेकर जेल परिसर में पूरी तरह सावधानी बरती जा रही है. झारखंड में यह पहला जेल है, जहां ई-मुलाकात के जरिये बंदी से उनके परिजन बात कर रहे है.
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे ऐतिहात बरतने को कहा जा रहा है. इसका असर जेल में भी देखने को मिल रहा है. जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में अगले आदेश तक बंदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. कोरोना को देखते हुए घाघीडीह सेंट्रल जेल में ई-मुलाकात सिस्टम की शुरुआत की गई है. झारखंड का यह पहला जेल है, जहां ई-मुलाकात सिस्टम की शुरुआत की गई है.
ये भी पढ़ें- पलामू के एक थानेदार को कोर्ट ने भेजा जेल, 26 को होगी सुनवाई
बंदियों से उनके परिजन प्रज्ञा केंद्र से ई-मुलाकात सिस्टम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें प्रज्ञा केंद्र से मुलाकात करने के लिए टाइम बुकिंग करानी होगी. ई-मुलाकात का समय सिर्फ 15 मिनट रखा गया है. इसके लिए परिजनों को प्रज्ञा केंद्र में 30 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, जेल के मुख्य गेट से अंदर सभी जगहों पर मास्क पहनकर सुरक्षाकर्मी डयूटी पर तैनात है. बाहर से अंदर जाने पर मेडिकल टीम की ओर से सभी की जांच की जा रही है.
घाघीडीह सेंट्रल जेल के अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि कोरोना को लेकर 17 मार्च से अगले आदेश तक बंदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. विकल्प में ई-मुलाकात सिस्टम की शुरुआत की गई है. इसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रज्ञा केंद्र से बंदी से उनके परिजन बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जेल परिसर के अंदर पूरी तरह से सावधानी बरती जा रही है. समय-समय पर सेनेटाइज किया जा रहा है.