जमशेदपुरः जिला प्रशासन ने रेड क्रॉस को 2500 सेनेटाइजर के पैसे जमा करने को कहा है. बकायदा इसके लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने रेड क्रॉस को एक पत्र दिया है. जिसमें इन सेनेटाइजर की कीमत पचास हजार बताया गया है और इस पैसे को जल्द से जल्द जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए सीएसआर फंड में जमा करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः कोरोना पॉजिटिव आरपीएफ जवान मिलने से हड़कंप, घाटशिला में था पोस्टेड
वहीं, मानद महासचिव विजय कुमार सिंह ने रेड क्रॉस में 20 रुपए में सेनेटाइजर बेचने वाली बात पर एतराज जताया है उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा कल एक रिलीज जारी किया गया था. जिसमें लिखा गया था कि 20 रुपए में सेनेटाइजर और घर में मंगाने के लिए 30 रुपए में सेनेटाइजर उपलब्ध है. ऐसा संभव नहीं है क्योंकि रेड क्रॉस को प्रतिदिन 250-300 खाध सामग्री बांटना पड़ता है. उसे ही बांटने के लिए लोगों की कमी है, तो सेनेटाइजर कैसे वितरण कर पाएंगे. बता दें कि जमशेदपुर के रेड क्रॉस भवन में सेनिटाइजर बनाया जा रहा है और इसकी देखरेख जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा किया जाता है यहां पर प्रतिदिन 3000 200ml बोतल के सेनेटाइजर तैयार किए जाते हैं.