जमशेदपुर: जिले में एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने मखदुमपुर निवासी व आरोपी सिकंदर हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता की मां द्वारा मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: शराब चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, मौके से हथियार भी बरामद
घटना 12 मार्च शाम 4.30 बजे की बताई जा रही है. नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी सिकंदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी को सिकंदर हुसैन (40) स्कूटी सिखाने के लिए मैदान में ले गया.
इस दौरान उसकी बेटी से स्कूटी गिर गई और स्कूटी हल्की सी क्षतिग्रस्त हो गई. स्कूटी बनाने की बात कह सिकंदर उसकी बेटी को स्कूटी से आसपास के क्षेत्र में घुमाता रहा फिर मौका पाकर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. घर पहुंचने के बाद उसकी बेटी ने घटना की जानकारी दी.
मां ने दी घटना की जानकारी
पीड़िता की मां ने सुबह परसुडीह थाना में घटनाक्रम की जानकारी दी और आरोपी सिंकदर हुसैन के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए सिंकदर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता का मेडिकल जांच करवाया. मामले में परसुडीह थाना के प्रभारी राजेन्द्र कुमार दास ने बताया है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. पीड़ित की मां के बयान पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सिकन्दर हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है.