जमशेदपुरः झारखंड राज्य की स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री रामचंद्र सहिस ने राज्यवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि बिहार से अलग होने के बाद झारखंड में काफी बदलाव हुआ है, लेकिन 19 साल के झारखंड में कुशल नेतृत्व की कमी के कारण जितना विकास होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें-जेएमएम पर जनता का शोषण करने का आरोप, बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने कहा- खिसक गया है जनाधार
15 नवंबर 2000 के दिन बिहार से अलग होकर झारखंड एक नये राज्य की स्थापना हुई. मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि झारखंड को अलग राज्य बने हुए 19 साल हो गए हैं. मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि जिन सपनों को लेकर अलग राज्य का निर्माण हुआ था वो अब भी अधूरा है. उन्होंने कहा कि बदलाव हुआ है लेकिन खनिज संपदा से परिपूर्ण होने के बावजूद आज यहां बेरोजगारी एक समस्या है.
जमशेदपुर लोकसभा में जुगसलाई विधानसभा के आजसू विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री रामचंद्र सहीस ने कहा है कि 19 साल में कई राजनीतिक दलों ने झारखंड का नेतृत्व किया लेकिन झारखंडी भावनाओं को कोई समझ नहीं पाया. यही वजह है कि सब कुछ रहने के बावजूद भी आज यहां गरीबी है. उन्होंने कहा कि झारखंड को सशक्त करने के लिए कुशल नेतृत्व की जरूरत है.