ETV Bharat / city

झारखंड के राजेश श्रीवास्तव लगातार छठी बार केबीसी में आएंगे नजर, अमिताभ के हैं दिवाने - ईटीवी भारत झारखंड

जमशेदपुर के राजेश श्रीवास्तव का चयन कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीजन 11 में हुआ है. वे आगामी 23 अगस्त को प्रसारित कार्यक्रम में अमिताभ के साथ नजर आएंगे.

अमिताभ बच्चन के साथ राजेश श्रीवास्तव
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 10:15 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 7:26 AM IST

जमशेदपुर: सुपरस्टार्स हर किसी के लाइफ को प्रभावित करते हैं, उन जैसा दिखना-बनना, सबकी चाहत होती है तभी तो उनके स्टाइल को सभी कॉपी करते हैं, लेकिन उनकी इबादत कितने ही लोग करते हैं. वो भी ऐसी इबादत कि एक सुपरस्टार भी उसके प्रेम के आगे अपना सर झुका ले. जमशेदपुर के राजेश श्रीवास्तव भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की ऐसी ही इबादत करते हैं. इस इबादत का ही असर है कि अमिताभ बच्चन से राजेश के मिलने की चाह और अपने पेशे के प्रति की गई ईमानदारी उन्हें केबीसी के सीजन 11 में ले आई है, वे केबीसी के आगामी 23 अगस्त को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में अमिताभ के साथ नजर आएंगे.

वीडियो में देखें ये स्पेशल स्टोरी

यह भी पढ़ें- जल संरक्षण से आसान होगा जीवन, जागरूक होने की है जरूरत

पहले भी कर चुके हैं अमिताभ से भेंट
पेशे से कंप्यूटर टीचर राजेश इसके पहले केबीसी के सीजन 6,7,8,9,10 में भी जा चुके हैं. इतना ही नहीं कॉमेडी शो में भी वे अमिताभ से मुलाकात कर चुके हैं. इस दौरान राजेश ने अपने हाथों से बनाई कई तस्वीरें भी अमिताभ बच्चन को भेंट की है. इन तस्वीरों को अमिताभ बच्चन ने न केवल प्रेम से स्वीकारा है बल्कि राजेश की सराहना कर उनका हौसला भी बढ़ाया है.

राजेश के नाम से वाकिफ हैं अमिताभ भी
राजेश कहते हैं कि उन्हें 2011 में पहली बार महानायक के मुम्बई स्थित आवास जलसा में मिलने का मौका मिला था. वे सोशल साइट्स और ब्लॉग पर भी अमिताभ को फॉलो करते हैं. आज आलम यह है कि अमिताभ राजेश को बकायदा उनके नाम से जानते हैं, राजेश के किए कमेंट पर कमेंट करते हैं और इतना ही नहीं राजेश भी हज़ारों मिल का सफर तय करके अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाने उनके यहां हर वर्ष जाया करते हैं.

दिवानगी के साथ ही मेहनत भी
अपनी दिवानगी को अपना जुनून बनाने वाले राजेश केबीसी में चयनित होने से जितने उत्साहित हैं, उससे कई ज्यादा उत्साहित हैं कि उन्हें केबीसी के बहाने अमिताभ से मिलने का एक बार फिर मौका मिला है. यूं तो जमशेदपुर के कई लोग होंगे जो अमिताभ के दिवाने होंगे लेकिन राजेश ने केबीसी में जाने का मौका पाकर यह भी बता दिया कि उनकी दिवानगी मात्र में उन्होंने खुद को डुबोया नहीं है बल्कि मेहनत से आगे बढ़ने की कोशिश भी की है.

जमशेदपुर: सुपरस्टार्स हर किसी के लाइफ को प्रभावित करते हैं, उन जैसा दिखना-बनना, सबकी चाहत होती है तभी तो उनके स्टाइल को सभी कॉपी करते हैं, लेकिन उनकी इबादत कितने ही लोग करते हैं. वो भी ऐसी इबादत कि एक सुपरस्टार भी उसके प्रेम के आगे अपना सर झुका ले. जमशेदपुर के राजेश श्रीवास्तव भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की ऐसी ही इबादत करते हैं. इस इबादत का ही असर है कि अमिताभ बच्चन से राजेश के मिलने की चाह और अपने पेशे के प्रति की गई ईमानदारी उन्हें केबीसी के सीजन 11 में ले आई है, वे केबीसी के आगामी 23 अगस्त को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में अमिताभ के साथ नजर आएंगे.

वीडियो में देखें ये स्पेशल स्टोरी

यह भी पढ़ें- जल संरक्षण से आसान होगा जीवन, जागरूक होने की है जरूरत

पहले भी कर चुके हैं अमिताभ से भेंट
पेशे से कंप्यूटर टीचर राजेश इसके पहले केबीसी के सीजन 6,7,8,9,10 में भी जा चुके हैं. इतना ही नहीं कॉमेडी शो में भी वे अमिताभ से मुलाकात कर चुके हैं. इस दौरान राजेश ने अपने हाथों से बनाई कई तस्वीरें भी अमिताभ बच्चन को भेंट की है. इन तस्वीरों को अमिताभ बच्चन ने न केवल प्रेम से स्वीकारा है बल्कि राजेश की सराहना कर उनका हौसला भी बढ़ाया है.

राजेश के नाम से वाकिफ हैं अमिताभ भी
राजेश कहते हैं कि उन्हें 2011 में पहली बार महानायक के मुम्बई स्थित आवास जलसा में मिलने का मौका मिला था. वे सोशल साइट्स और ब्लॉग पर भी अमिताभ को फॉलो करते हैं. आज आलम यह है कि अमिताभ राजेश को बकायदा उनके नाम से जानते हैं, राजेश के किए कमेंट पर कमेंट करते हैं और इतना ही नहीं राजेश भी हज़ारों मिल का सफर तय करके अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाने उनके यहां हर वर्ष जाया करते हैं.

दिवानगी के साथ ही मेहनत भी
अपनी दिवानगी को अपना जुनून बनाने वाले राजेश केबीसी में चयनित होने से जितने उत्साहित हैं, उससे कई ज्यादा उत्साहित हैं कि उन्हें केबीसी के बहाने अमिताभ से मिलने का एक बार फिर मौका मिला है. यूं तो जमशेदपुर के कई लोग होंगे जो अमिताभ के दिवाने होंगे लेकिन राजेश ने केबीसी में जाने का मौका पाकर यह भी बता दिया कि उनकी दिवानगी मात्र में उन्होंने खुद को डुबोया नहीं है बल्कि मेहनत से आगे बढ़ने की कोशिश भी की है.

Intro:एंकर--आज खुश तो बहुत होंगे तुम जो आज तक तुम्हारी मंदिर की सीढियां नहीं चढ़ा जिसने आज तक तुम्हारे सामने सर नहीं झुकाया,जिसने आज तक तुम्हारे सामने हाथ नहीं जोड़े। दीवार फ़िल्म का यह डायलॉग राजेश के जहन में है.जी हाँ अमिताभ बच्चन के प्रशंसक लौहनगरी शहर के राजेश श्रीवास्तव कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 में नज़र आएंगे.सोनी टीवी के बहुचर्चित शो में केबीसी,कॉमेडी के शो में भी राजेश कई बार जा चुके हैं.पेशे से कंप्यूटर टीचर राजेश अमिताभ बच्चन के सबसे बड़े प्रशंसक हैं.राजेश हज़ारों मिल दूरी का सफर तय करके अमिताभ बच्चन के जन्मदिन में कई बार जा चुके हैं.एक रिपोर्ट।


Body:वीओ1--कंप्यूटर शिक्षक राजेश हर वर्ष अमिताभ बच्चन के घर जाया करते हैं.इतना ही नहीं सदी के महानायक अमिताभ राजेश का नाम लेकर भी इन्हें पुकारते हैं.कौन बनेगा करोड़पति के 24 अगस्त को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में लौहनगरी शहर के राजेश भी नज़र आएंगे. 2011 में पहली बार महानायक के मुम्बई स्थित आवास जलसा में मिलने का मौका मिला था. सोशल मीडिया पर सदी के महानायक की लिखी हुई बातें राजेश को आकर्षित करती है.राजेश के कमेंट पर अमिताभ कमेंट भी करते हैं. केबीसी के सीजन 6,7,8,9,10,11 में भी राजेश जा चुके हैं.राजेश कहते हैं.तस्वीर देने पर अमिताभ कहते हैं.आपने इतनी मेहनत की हमारे लिए.तस्वीरों में अपने आप को देखकर बहुत खुश होते हैं.
बाइट--राजेश श्रीवास्तव(अमिताभ बच्चन के प्रशंसक)
वीओ2--राजेश कहते हैं.सदी के महानायक 77 वर्ष की उम्र में केबीसी० के लिए सुबह दस बजे से रात्रि के बारह बजे तक शूटिंग करते हैं.इतना ही नहीं शूटिंग खत्म होने के बाद अमिताभ सोशल मीडिया पर लोगों से भी जुड़ते हैं..ईश्वर उन्हें और दीर्घायु बनाए. राजेश दीवार फ़िल्म के डायलॉग भी बोलते हैं.
बाइट--राजेश श्रीवास्तव(अमिताभ बच्चन के प्रशंसक)


Conclusion:बहरहाल संघर्ष के दौर में मरीन ड्राइव की बेंचों पर सो कर कई रातें गुजारी जिस आवाज की वजह से ऑल इंडिया रेडियो में नौकरी नहीं मिली थी उसी बुलंद आवाज को अपनी आवाज बनाने अब सैकड़ों की तादाद है.लौहनगरी शहीत देश के कई ऐसे लोग हैं. जो बॉलीवुड के बादशाह के लिए कई रातें जाग कर बिताते हैं.
Last Updated : Aug 20, 2019, 7:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.