जमशेपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में जुआ, मटका और अवैध शराब बेचने वालों की अब खैर नहीं. जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा नए थाना में कमान संभालते पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं.
हिरासत में कई युवक
बुधवार की दोपहर पूरे दल बल के साथ बिष्टुपुर बाजार समेत कई इलाकों में अवैध रूप से संचालित जुआ के अड्डों और शराबखानों पर छापेमारी की. पुलिस के पहुंचने पर स्थानीय युवक भाग खड़े हुए. कुछ युवक पुलिस को देख वहां से फरार हो गए. वहीं मटका, जुआ, सट्टा, आयोजन के दौरान पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- देश के पहले दृष्टिबाधित IAS अधिकारी ने संभाला पदभार, बनाए गए हैं बोकारो के उपायुक्त
होती रहेगी कार्रवाई
बिष्टुपुर स्थित बाजार में पुलिस पहुंची तो आसपास कुछ युवकों को खड़ा पाया. पुलिस के पहुंचने पर युवक वहां से फरार हो गए. पुलिस ने जांच के क्रम में वहां से कई जुआ और मटका खेलने के सामग्री भी बरामद किया है. भागने के क्रम में कई युवक भी पकड़े गए, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से संचालित महुआ शराब के ठिकानों पर अभियान के तहत छापेमारी जारी रहेगी. उन्होने कहा कि इसमें शामिल लोगों को भी बख्शा नहीं जाएगा. क्षेत्र में जुआ, सट्टा और मटका खेलने और मटका करवाने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.