जमशेदपुरः सुंदरनगर थाना क्षेत्र स्थित 106 बटालियन रैफ के डी कंपनी की ओर से कुदादा गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान अभियान में महिला जवान भी शामिल रहीं. 106 बटालियन रैफ के द्वितीय कमान अधिकारी बिनोद कुमार और उप कमांडेंट अनुज कुमार सिन्हा ने अभियान का नेतृत्व किया.
ये भी पढ़ें-कोविशील्ड की दूसरी खेप भी पहुंची झारखंड, राज्य को मिली एक लाख 32 हजार और डोज
जवानों की ओर से चलाये गए अभियान के दौरान गांव में साफ-सफाई का काम भी किया गया है. कुदादा गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापक और अन्य कर्मचारियों के अलावा गांव के सरपंच के बीच भारत सरकार के चलाये गए स्वच्छता अभियान की जानकारी दी गई और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प दिलाया गया. इस मौके पर कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करने के लिए भी जागरूक किया गया. वहीं, रैफ के जवानों ने गांव के बच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण किया है.