जमशेदपुर: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर हर तरफ सावधानी बरती जा रही है. इसी के तहत टाटा स्टील प्रबंधन ने प्लांट के कर्मचारियों के लिए क्वॉर्टर अलॉटमेंट की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इसके साथ ही प्रबंधन ने विभिन्न कारणों से अस्थायी तौर पर क्वॉर्टर अलॉटमेंट कराने को बरकरार रखा है. अलॉटमेंट की यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और वाट्सएप रिक्वेस्ट मैसेज पर हो जाएगी. इसके साथ ही वैसे कर्मचारी जिन्हें मेडिकल के लिहाज से जरूरी है, उनको क्वॉर्टर का अलॉटमेंट किया जायेगा. बता दें कि उसकी भी मंजूरी क्वॉर्टर अलॉटमेंट कमेटी की बैठक में दी जायेगी. अगर किसी कर्मचारी ने अब तक एक भी क्वार्टर नहीं लिया है, तो उसको अलॉटमेंट पर विचार किया जा सकता है. टाटा स्टील मैनेजमेंट और यूनियन के बीच हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया.