ETV Bharat / city

झारखंड सरकार उठा रही बड़े कदम, शहर के प्रमुख स्थानों में खोले जाएंगे जनसुविधा केंद्र - Big bazar will remain open in Jamshedpur

झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई बड़े उठाए है. लॉक डाउन के दौरान लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इस दिशा में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जमशेदपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर सुविधा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है. जहां लोगों को उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध होंगे.

Preparations to deal with Corona in Jamshedpur
खोले जाएंगे जनसुविधा केंद्र
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 8:09 AM IST

जमशेदपुरः केंद्र सरकार ने कोरोन वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के बाद झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई कड़े कदम उठाए गए हैं. इस क्रम में पूरे राज्य में लॉक डाउन का निर्देश दिया गया है. लॉक डाउन के दौरान लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इस दिशा में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जमशेदपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर सुविधा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है. जहां लोगों को उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध होंगे.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त ने सभी मॉल जैसे रिलायंस फ्रेश बिग बाजार सहित अन्य बाजारों को खुलने का निर्देश दिया गया है. जहां उचित मूल्य में खाद्य सामग्री उपलब्ध रहेगा. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड स्तर पर इस प्रकार की व्यवस्था की जा रही है. डीसी ने जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को निर्देश दिया है कि आम जनता को 2 महीने का राशन उपलब्ध कराएं. वहीं जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला ने कि आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिसमें में कोई भी व्यक्ति कभी भी फोन कर सकता है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि प्रशासन को सहयोग करें.

ये भी पढ़ें- झारखंड में NRC-NPR के खिलाफ प्रस्ताव पारित, कोरोना के चलते विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

इस संबंध में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि लॉक डाउन में जिले को लोगों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के की ओर से मानगो, साकची, सोनारी, बिष्टूपूर, जूगसलाई, टेल्को एवं परसूडीह बाजार समिति में 24 मार्च से जनसुविधा केन्द्र खोला जाएगा. ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रखंड स्तर कंट्रोल बनाया जा रहा है. अगर ग्रामीण क्षेत्रों किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो वहा पर संर्पक कर सकते है.

आपात स्थिति मे संर्पक करें

  • उपायुक्त (पूर्वी सिंहभूम)- 8986606951
  • एसएसपी (पूर्वी सिंहभूम) - 9955709994
  • सिटीएसपी - 9782343000
  • एडीएम(लाॅ एण्ड ऑर्डर) -7979981200
  • एडीसी -9431118207
  • जिला नियत्रण कक्ष -0657-2440111/8987510050
  • सिविल सर्जन 94311 86213
  • एसडीओ धालभूम 6202512646
  • एसडीओ घाटशिला 9472737649
  • चीफ मेडिकल ऑफिसर टीएमएच 92040 58305
  • जीएम टीएमएच 7368 8 06130
  • प्राचार्य एमजीएम मेडिकल कॉलेज 94727 82370
  • अधीक्षक एमजीएम अस्पताल 94 727 82370
  • जिला परिवहन पदाधिकारी 89866 40269
  • विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस -7004701106
  • कार्यपालक पदाधिकारी मांगो नगर निगम- 94 176 10 99
  • नोडल पदाधिकारी- 930 438 999 5
  • टाटा मोटर्स अस्पताल - 92 34 5540 85

जमशेदपुरः केंद्र सरकार ने कोरोन वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के बाद झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई कड़े कदम उठाए गए हैं. इस क्रम में पूरे राज्य में लॉक डाउन का निर्देश दिया गया है. लॉक डाउन के दौरान लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इस दिशा में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जमशेदपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर सुविधा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है. जहां लोगों को उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध होंगे.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त ने सभी मॉल जैसे रिलायंस फ्रेश बिग बाजार सहित अन्य बाजारों को खुलने का निर्देश दिया गया है. जहां उचित मूल्य में खाद्य सामग्री उपलब्ध रहेगा. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड स्तर पर इस प्रकार की व्यवस्था की जा रही है. डीसी ने जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को निर्देश दिया है कि आम जनता को 2 महीने का राशन उपलब्ध कराएं. वहीं जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला ने कि आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिसमें में कोई भी व्यक्ति कभी भी फोन कर सकता है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि प्रशासन को सहयोग करें.

ये भी पढ़ें- झारखंड में NRC-NPR के खिलाफ प्रस्ताव पारित, कोरोना के चलते विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

इस संबंध में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि लॉक डाउन में जिले को लोगों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के की ओर से मानगो, साकची, सोनारी, बिष्टूपूर, जूगसलाई, टेल्को एवं परसूडीह बाजार समिति में 24 मार्च से जनसुविधा केन्द्र खोला जाएगा. ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रखंड स्तर कंट्रोल बनाया जा रहा है. अगर ग्रामीण क्षेत्रों किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो वहा पर संर्पक कर सकते है.

आपात स्थिति मे संर्पक करें

  • उपायुक्त (पूर्वी सिंहभूम)- 8986606951
  • एसएसपी (पूर्वी सिंहभूम) - 9955709994
  • सिटीएसपी - 9782343000
  • एडीएम(लाॅ एण्ड ऑर्डर) -7979981200
  • एडीसी -9431118207
  • जिला नियत्रण कक्ष -0657-2440111/8987510050
  • सिविल सर्जन 94311 86213
  • एसडीओ धालभूम 6202512646
  • एसडीओ घाटशिला 9472737649
  • चीफ मेडिकल ऑफिसर टीएमएच 92040 58305
  • जीएम टीएमएच 7368 8 06130
  • प्राचार्य एमजीएम मेडिकल कॉलेज 94727 82370
  • अधीक्षक एमजीएम अस्पताल 94 727 82370
  • जिला परिवहन पदाधिकारी 89866 40269
  • विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस -7004701106
  • कार्यपालक पदाधिकारी मांगो नगर निगम- 94 176 10 99
  • नोडल पदाधिकारी- 930 438 999 5
  • टाटा मोटर्स अस्पताल - 92 34 5540 85
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.