ETV Bharat / city

जमशेदपुर: साकची रसपाल स्टोर जनसुविधा केंद्र मिला बंद, प्रशासन ने की कार्रवाई - जमशेदपुर में कोरोना वायरस

जमशेदपुर में कृषि उत्पादन बाजार समिति पदाधिकारी ने सभी जन सुविधा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सभी बंद पाए गए. जिसके बाद उन्होंने दावा किया कि कल से शहर के सभी जन सुविधा केंद्र कार्य करने लगेंगे.

Public Facility Center Found Closed in jamshedpur
साकची रसपाल स्टोर जनसुविधा केंद्र मिला बंद
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 1:58 PM IST

जमशेदपुर: जिले में खाद्यान्न की कमी न हो उसे लेकर जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला के दिशा- निर्देश में शहर के विभिन्न जगहों में 6 जनसुविधा केंद्र खोला गया है. वहीं, साकची स्थित रसपाल स्टोर जन सुविधा केंद्र बंद मिला. जिसके बाद कृषि उत्पादन बाजार समिति पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया.

साकची रसपाल स्टोर जनसुविधा केंद्र मिला बंद

जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर कृषि उत्पादन बाजार समिति पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रसपाल स्टोर जनसुविधा केंद्र बंद पाया गया. इस दौरान रसपाल स्टोर के संचालक ने कर्मचारी के अभाव मे जन सुविधा केंद्र को चलाने में असमर्थ बताया.

ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: युवती ने 3 दिनों से नहीं खाया खाना, बंगाल बॉर्डर पर फंसे हैं 100 से अधिक मजदूर

कृषि उत्पादन बाजार समिति के पदाधिकारी ने करतार सिंह स्टोर को जन सुविधा केंद्र बनाया. वहीं, गोलमुरी स्थित महेश भंडार और कैलाश अग्रवाल का जनसुविधा केंद्र भी बंद पाया गया. कृषि उत्पादन बाजार समिति के पदाधिकारी का दावा है कि कल से शहर के सारे जन सुविधा केंद्र कार्य करने लगेंगे.

बता दें कि उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने शहर में 6 जन सुविधा केंद्र और 23 जन वितरण प्रणाली की दुकानों को भी जन सुविधा केंद्र बनाया है. जहां पर लोगों को उचित मूल्य पर खाद्य सामाग्री मिलेगी.

जमशेदपुर: जिले में खाद्यान्न की कमी न हो उसे लेकर जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला के दिशा- निर्देश में शहर के विभिन्न जगहों में 6 जनसुविधा केंद्र खोला गया है. वहीं, साकची स्थित रसपाल स्टोर जन सुविधा केंद्र बंद मिला. जिसके बाद कृषि उत्पादन बाजार समिति पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया.

साकची रसपाल स्टोर जनसुविधा केंद्र मिला बंद

जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर कृषि उत्पादन बाजार समिति पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रसपाल स्टोर जनसुविधा केंद्र बंद पाया गया. इस दौरान रसपाल स्टोर के संचालक ने कर्मचारी के अभाव मे जन सुविधा केंद्र को चलाने में असमर्थ बताया.

ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: युवती ने 3 दिनों से नहीं खाया खाना, बंगाल बॉर्डर पर फंसे हैं 100 से अधिक मजदूर

कृषि उत्पादन बाजार समिति के पदाधिकारी ने करतार सिंह स्टोर को जन सुविधा केंद्र बनाया. वहीं, गोलमुरी स्थित महेश भंडार और कैलाश अग्रवाल का जनसुविधा केंद्र भी बंद पाया गया. कृषि उत्पादन बाजार समिति के पदाधिकारी का दावा है कि कल से शहर के सारे जन सुविधा केंद्र कार्य करने लगेंगे.

बता दें कि उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने शहर में 6 जन सुविधा केंद्र और 23 जन वितरण प्रणाली की दुकानों को भी जन सुविधा केंद्र बनाया है. जहां पर लोगों को उचित मूल्य पर खाद्य सामाग्री मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.