पूर्वी सिंहभूम/घाटशिला: जादूगोड़ा खान एक यूरेनियम की खान है जो पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा गांव में स्थित है. यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के कंपनी में सोमवार को विस्थापितों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और अपनी मांगो को लेकर धरना में बैठे रहे.
ग्रामीण विस्थापितों ने सुबह से ही UCIL कंपनी के दोनों गेट को पूरी तरह बंद कर दिया. जिससे जादूगोड़ा खान में काम कर रहे मजदूर और अधिकारी अंदर नहीं जा पाएं और इससे कंपनी पूरी तरह ठप पड़ जाए.
ये भी देखें- जमशेदपुर में पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक, छेड़खानी के बाद नाराज थे ग्रामीण
वहीं, संयुक्त विस्थापित संघ का कहना है कि 2014 में एक त्रिपक्षीय वार्ता की गई थी जिसमें कहा गया था कि 6 महीना में 2 वैकेंसी निकाली जाएगी जो विस्थापित के लिए होगा, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया है. इससे पहले भी विस्थापित ने कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया. विस्थापित ने वादाखिलाफी का सीधा आरोप मैनेजमेंट के उपर लगाया.
वहीं, इस आंदोलन में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी अपना समर्थन दिया और उसने कहा कि वह विस्थापित के साथ है. कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे और उनका जायज मांग दिलाने में उसकी मदद करेंगे.