ETV Bharat / city

जमशेदपुर में सासंद विद्युत वरण महतो डिवीजनल कमेटी की बैठक में हुए शामिल, टाटा-बक्सर नई ट्रेन की मांग - jamshedpur new train proposal

जमशेदपुर में चक्रधरपुर रेल मंडल से विभिन्न मामलों को उठाते हुए सांसद विद्युत वरण ने सर्वप्रथम टाटा से बक्सर तक सीधी रेल सेवा की शुरुआत करने की मांग करते हुए कहा कि इस मामले को वे विभिन्न स्तर पर रख चुके हैं

Proposal for new train from Tata in jamshedpur
टाटा से नई ट्रेन का प्रस्ताव
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 7:43 PM IST

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल के डिवीजनल कमेटी की बैठक में शामिल हुए. बैठक में चक्रधरपुर रेल मंडल से कई मामलों को उठाते हुए सांसद ने सर्वप्रथम टाटा से बक्सर तक सीधी रेल सेवा की शुरुआत करने की मांग करते हुए कहा कि इस मामले को वो कई बार सामने रख चुके हैं. वे सांसदों के इस डिविजनल समिति के सामने भी इसे रख रहे हैं और इस समिति के माध्यम से जनहित का ये मामला ऊपर जाना चाहिए.

इसे पढ़ें- अटल मोहल्ला क्लीनिक सरकारी उदासीनता का दंश झेलने को मजबूर, कहीं डॉक्टर नहीं तो कहीं बिजली गायब

अलग-अलग ट्रेनों का सुझाव

सांसद विद्युत वरण महतो ने तीन अलग-अलग ट्रेनों का सुझाव भी दिया, जिसमें टाटा-दानापुर ट्रेन, साउथ बिहार एक्सप्रेस और पटना बिलासपुर ट्रेन में से किसी एक बक्सर तक विस्तार भी शामिल है. सांसद ने टाटा भागलपुर ट्रेन सेवा को दोबारा शुरू करने की मांग भी उठाई. इसके अलावा टाटा छपरा ट्रेन से कटिहार लिंक को अलग कर न्यू जलपाईगुड़ी तक ट्रेन प्रारंभ करने का सुझाव दिया. इसके साथ ही टाटा से दीघा तक नया मेमू ट्रेन, शालीमार गोरखपुर ट्रेन को सप्ताह में दो बार, टाटा रांची मेमू ट्रेन का चाकुलिया तक विस्तार, टाटा रांची एक्सप्रेस को पुरुलिया के बजाय तिरिलडिह से मुरी होते हुए रांची तक परिचालन, रांची हावड़ा इंटरसिटी का फेरा बढ़ाकर प्रतिदिन करना, टाटा से गोवा तक सुपर फास्ट ट्रेन, टाटा से काटपाडी होते हुए बेंगलुरु तक सुपर फास्ट ट्रेन की मांग की.

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल के डिवीजनल कमेटी की बैठक में शामिल हुए. बैठक में चक्रधरपुर रेल मंडल से कई मामलों को उठाते हुए सांसद ने सर्वप्रथम टाटा से बक्सर तक सीधी रेल सेवा की शुरुआत करने की मांग करते हुए कहा कि इस मामले को वो कई बार सामने रख चुके हैं. वे सांसदों के इस डिविजनल समिति के सामने भी इसे रख रहे हैं और इस समिति के माध्यम से जनहित का ये मामला ऊपर जाना चाहिए.

इसे पढ़ें- अटल मोहल्ला क्लीनिक सरकारी उदासीनता का दंश झेलने को मजबूर, कहीं डॉक्टर नहीं तो कहीं बिजली गायब

अलग-अलग ट्रेनों का सुझाव

सांसद विद्युत वरण महतो ने तीन अलग-अलग ट्रेनों का सुझाव भी दिया, जिसमें टाटा-दानापुर ट्रेन, साउथ बिहार एक्सप्रेस और पटना बिलासपुर ट्रेन में से किसी एक बक्सर तक विस्तार भी शामिल है. सांसद ने टाटा भागलपुर ट्रेन सेवा को दोबारा शुरू करने की मांग भी उठाई. इसके अलावा टाटा छपरा ट्रेन से कटिहार लिंक को अलग कर न्यू जलपाईगुड़ी तक ट्रेन प्रारंभ करने का सुझाव दिया. इसके साथ ही टाटा से दीघा तक नया मेमू ट्रेन, शालीमार गोरखपुर ट्रेन को सप्ताह में दो बार, टाटा रांची मेमू ट्रेन का चाकुलिया तक विस्तार, टाटा रांची एक्सप्रेस को पुरुलिया के बजाय तिरिलडिह से मुरी होते हुए रांची तक परिचालन, रांची हावड़ा इंटरसिटी का फेरा बढ़ाकर प्रतिदिन करना, टाटा से गोवा तक सुपर फास्ट ट्रेन, टाटा से काटपाडी होते हुए बेंगलुरु तक सुपर फास्ट ट्रेन की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.