जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम नेताओं ने अपना-अपना नामांकन कर दिया. इस दौरान दिए गए संपत्ति के विवरण में मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मंत्री सरयू राय, जेवीएम के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह,मंत्री रामचंद्र सहिस पोटका से विधायक मेनका सरदार और बीजेपी से बहरागोड़ा के लिए नामांकन करने वाले कुणाल षाड़ंगी की संपत्ति पांच सालों में कफी बढ़ी है.
5 साल में बढ़ी सीएम की संपत्ति
बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर पूर्वी से छठी बार नामांकन दाखिल किया है. 2014 में उनकी संपत्ति 4 लाख थी जो 2019 में बढ़कर 29 लाख 96 हजार 4054 रूपए हो चुका है. मुख्यमंत्री की पत्नी रुक्मणि देवी की कोई आमदनी नहीं है. नगदी रकम में उनके पास 41,600 रूपए हैं. जबकि उनकी पत्नी के पास 31,000 रुपए नगद है. एक बैंक खाते में 1 लाख 25 हजार 443 रुपए हैं. जबकि दूसरे खाते में 4 लाख 42 हजार जमा हैं. तीसरे अकाउंट में 10 हजार रुपए हैं. जबकि चौथे अकाउंट में 39 लाख 28 हजार 766 जमा हैं. पांचवे अकाउंट में 2 लाख 55 हजार 75 रूपए जमा हैं. इसी तरह छठे अकाउंट में उनके पास 2 लाख 54 हजार रूपए जमा हैं. जबकि उनकी पत्नी के अकाउंट में 1लाख 11 हजार रुपए जमा हैं. दूसरे अकाउंट में 7 लाख 91 हजार रुपए जमा हैं.
मुख्यमंत्री के पास कुल 66 लाख 57 हजार 807 रूपए की संपत्ति
रेकरिंग डिपॉजिट में उनके पास 99 हजार जमा हैं. उनकी पत्नी के एक अकाउंट में 1 लाख 11 हजार 352 जबकि दूसरे अकाउंट में 7 लाख 91 हजार 700 रूपए जमा हैं. मुख्यमंत्री के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 60 शेयर है. जिसका मूल्य 87 हजार 960 है. जबकि टाटा स्टील के 110 शेयर हैं. जिसकी कीमत 4 लाख 32 हजार है. इनके पास एक कार है जिसकी कीमत 22 लाख है. मुख्यमंत्री ने अपने पास कुल 66 लाख 57 हजार 807 रुपए की संपत्ति बताई है. मुख्यमंत्री की पत्नी के पास 18 लाख 51 हजा रुपए हैं. मुख्यमंत्री की पत्नी के नाम पर कोई जमीन और मकान नहीं है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 2 डीएसपी, एक इंस्पेक्टर सहित 18 सब इंस्पेक्टरों का तबादला
करोड़पति हैं सरयू राय
जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय के पास 3 करोड़ 7 लाख 43 हजार रुपए हैं. 2014 में उनके पास 8 लाख 11 हजार 500 रुपए थे जो अब बढ़ाकर 40 लाख 57 हजार हो चुका है. उनके पास तीन बैंक अकाउंट है जिसमें से 1 लाख 14 हज़ार हैं. दूसरे बैंक अकाउंट में 5 लाख 54 हजार 840 और तीसरे अकाउंट में 10 लाख 48 हजार 576 है. जबकि तीसरे में 20 लाख रुपए और चौथे में 10 लाख रुपए और पांचवे में 23 लाख 52 हजार 141 रुपए जमा हैं. बिहार के बक्सर रांची के नामकुम में 56 लाख की जमीन भी है.
जेवीएम प्रत्याशी भी हैं लखपति
वहीं जेवीएम से पूर्वी जमशेदपुर से नामांकन करने वाले प्रत्याशी अभय सिंह के पास 8 करोड़ 81 लाख 70 हजार रुपए की जमीन है. वहीं 7 लाख 30 हजार रुपए का लोन भी है.
रामचंद्र सहिस की संपत्ति भी बढ़ी
जुगसलाई से तीसरी बार नामांकन करने वाले रामचंद्र सहिस के पास 90 लाख 63 हज़ार की संपत्ति है. पत्नी सरस्वती सहिस के नाम से 10 लाख 97 हजार रुपए की संपत्ति है.15 लाख की एक गाड़ी भी है. 2009 में इनके पास कुल संपत्ति 2 लाख 15 हजार थी. वहीं देनदारी 51 हजार थी 2014 में इनकी संपत्ति बढ़कर 63 लाख 49 हजार रुपए हो गई. वहीं 20 लाख रुपए की देनदारी भी थी, 10 वर्ष में परिवार की संपत्ति में 77 लाख 51 हजार की बढ़ोत्तरी हुई है. इनकी देनदारी वर्तमान में 15 लाख 70 हजार रुपए है. आवासीय मकान की कीमत 44 लाख रूपए है. वहीं 8 लाख की जमीन है.
जेएमएम प्रत्याशी के पास महज 30 हजार
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम के प्रत्याशी मंगल कालिंदी के पास महज 30 हजार रुपए की संपत्ति है. जिसमें से 20 हजार रुपए नगद और 10 हजार रुपए एक बैंक में जमा है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव हुआ दिलचस्प, जेल में बंद नेता लड़ रहे चुनाव, क्या है लोगों की राय
प्रदीप बलमुचू भी हैं करोड़पति
घाटशिला से आजसू के प्रत्याशी प्रदीप कुमार बलमुचू के परिवार के पास कुल संपत्ति 2.06 करोड़ रुपए की है. इसमें दो पेट्रोल पंप साझेदारी में चलते हैं. 2005 में प्रदीप कुमार बलमुचू के परिवार के पास कुल संपत्ति 37 लाख 26 हजार की थी. जबकि 10 लाख रुपए की देनदारी थी. वहीं 2009 में इनके पास 1.42 लाख की कुल संपत्ति थी और 31 लाख रुपए की देनदारी थी.
कुणाल और समीर भी हैं लखपति
बहरागोड़ा से बीजेपी प्रत्याशी कुणाल षाड़ंगी के पास 25 लाख की एक गाड़ी साथ ही 50 लाख रुपए की एक एलआईसी है. बहरागोड़ा से जेएमएम प्रत्याशी समीर महंती 7 लाख की संपत्ति समीर मोहंती और पत्नी पर 5 लाख से अधिक का कर्ज. कुणाल षाड़ंगी की 2018 से 2019 में वार्षिक 7 लाख 63 हज़ार 347 है. जबकि उनकी पत्नी श्रद्धा सुमन के पास 7 लाख 40 हजार 635 का स्रोत है. बहरागोड़ा से कुणाल षाड़ंगी के पास 45 लाख 60 हजार की चल संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास 15 लाख 16000 की संपत्ति है.