जमशेदपुर: झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में आगामी चुनाव और पर्व त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई.
लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच कई त्योहार भी आने वाले हैं. इस दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना न घटे. इसे लेकर झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने प्रशासनिक पदाधिकारयों के साथ बैठक की. जिसमें पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला के वरीय पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि शांति और व्यवस्था कायम करने में वो कभी पीछे नहीं रहेंगे.
झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने बैठक में कई निर्णय लिए. जिसमें सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक 3-4 महीने के अंतराल पर हो. साथ ही उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं.
अल्पसंख्यक समुदाय को अल्पसंख्यक विकास निगम के जरिए पैसा दिया जाएगा. जिसमें बिना गारंटर पचास हजार तक का लोन 6 फीसदी के ब्याज दर पर दिया जाएगा. स्वयं सहायता समूह को 5 लाख तक का लोन मिलेगा, जिसमें दो गारंटर की जरूरत होगी. जो सरकारी या अर्द्ध सरकारी लोग हो सकते हैं. और 5 साल में रुपया वापस करना होगा.