जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में 6 विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग जगहों में नामांकन की प्रक्रिया होगी. इसे लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. पोटका, जमशेदपुर (पश्चिमी) विधानसभा सभा की नामांकन प्रक्रिया जिला समाहरणलय में जमशेदपुर पूर्वी धालभूम के एसडीओ कार्यालय में और जुगसलाई विधानसभा का नामांकन एसएसपी कार्यालय के समीप स्थित जिला विशिष्ट अनुभाजन कार्यालय में नामांकन होगा. जबकि बहारागोड़ा और घाटशिला विधानसभा का नामांकन घाटशिला अनुमंडल कार्यालय नामांकन किया जाएगा.
उसी मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला द्वारा आज 46 पोटका 47 जुगसलाई, 48 जमशेदपुर पूर्वी और 49 जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारियों के कक्ष और नामांकन स्थल का भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश ने दिया.
जानकारी अनुसार जिले के समाहरणलय भवन में 46 पोटका विधानसभा के लिए अपर जिला दंडाधिकारी के कक्ष में, 49 जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के लिए अपर उपायुक्त के कक्ष में नामांकन का कार्य होगा. समाहरणालय स्थित जन सुविधा केंद्र में 46 पोटका और 49 जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के लिए नामांकन पत्र फॉर्म टू बी प्राप्त किया जा सकता है. वहीं 47 जुगसलाई विधानसभा के लिए नामांकन एसएसपी कार्यालय के पास स्थित विशिष्ट अनुभाजन कार्यालय में होगा.
ये भी पढ़ें- पलामू में दूसरे दिन एक उम्मीदवार ने किया नोमिनेशन, 22 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री
जबकि नामांकन पत्र 2 बी विशिष्ट अनुभाजन कार्यालय स्थित टाटा लीज कार्यालय में प्राप्त किया जा सकता है. वहीं 48 जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के लिए नामांकन अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम के कार्यालय में होगा. नामांकन पत्र 2 बी अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. नामांकन पत्र का शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹10000 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए नामांकन पत्र का शुल्क ₹5000 लगेंगे. नामांकन का समय सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक होगा.