जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव की तिथि चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की तैयारी शुरू कर दी है. जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से आचार संहिता को सख्ती से पालन करने का निर्णय लिया गया है.
इस साल जमशेदपुर लोकसभा में 16 लाख 70 हजार 371 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए नए एमपी का चुनाव करेंगे. जिनमें 8 लाख 55 हजार 831 पुरुष मतदाता है और 8 लाख 14 हजार 481 महिला मतदाता है. वहीं, 15 नौ ट्रांसजेंडर मतदाता है.
इस बार जिला प्रशासन दृष्टिहीन मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि की व्यवस्था ईवीएम में की है. जिससे उन्हें अपने मत का प्रयोग करने में दिक्कत नहीं होगी. बता दें कि जमशेदपुर लोकसभा में अट्ठारह सौ पचासी पोलिंग बूथ में से 1720 पर रैंप की सुविधा, 1870 तक पेयजल,1837 पर फर्नीचर, 1810 पर बिजली,1858 पर साइन एज,1857 पर शौचालय की व्यवस्था की गई है.
इस संबंध में जिला उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि इस बार चुनाव में सभी पोलिंग बूथों का भौतिक सत्यापन कराया जा चुका है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 जारी कर दिया गया है. इस नंबर पर मतदाता कोई भी शिकायत या सुझाव दर्ज करा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारी में है.