जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे आगामी 13 जून को चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत राउरकेला-झाड़सुगुड़ा रेलखंड में होने वाले तकनीकी कार्यों को देखते हुए साढ़े छह घंटे का ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर एस ई रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.
साढ़े छह घंटे का पावर ब्लॉक
इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी संजय घोष ने बताया कि 13 जून को राउलकेला-झाड़सुगुड़ा सेक्शन में सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक पावर ब्लॉक किया जाएगा. इस दौरान कई पैसेंजर गाड़ियों को रद्द किया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों में नियंत्रित किया जाएगा.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
उन्होंने कहा कि 13 जून को टाटानगर से खुलने वाली 58111 टाटा इतवारी पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है. जबकि 12 जून को इतवारी से खुलने वाली 58112 इतवारी टाटा पैसेंजर को भी रद्द कर दिया गया है.
री-शेड्यूल ट्रेनें
वहीं, 12 जून को18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है. यह ट्रेन 13 जून को टाटानगर नहीं आएगी, बल्कि इस ट्रेन का परिचालन कटक, अंगूल-झाड़सुगुड़ा के रास्ते होगा.12 जून को राजेंद्र नगर से खुलने वाली राजेंद्र नगर टाटा दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस को री-शेड्यूल किया गया है. यह ट्रेन राजेंद्र नगर से शाम के 7:45 की जगह रात के 10:15 पर खुलेगी.
ये भी पढ़ें- अर्जुन मुंडा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की शिष्टाचार मुलाकात
ये ट्रेनें लेट से पहुंच सकती हैं
इसके अलावे 13 जून को टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक, कामाख्या करम भूमि एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस रास्ते में नियंत्रित रहने के कारण टाटानगर देरी से पहुंच सकती है.