जमशेदपुरः साउथ ईस्टर्न रेलवे क्षेत्र के खड़गपुर रेलमंडल के खड़गपुर-हिजली स्टेशन के बीच तकनीकी कार्य किया जाना है. यह कार्य 21 और 22 मई को किया जाएगा. इसको लेकर दो दिनों तक इस रेलखंड पर ट्रॉफिक कम पावर ब्लॉक किया जाएगा. इससे इस रेलखंड से आने-जाने वाली 30 मेमू और 60 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
यह भी पढ़ेंःयात्रीगण ध्यान दें! बिहार जाने वाली टाटा-छपरा एक्सप्रेस 18 मार्च से 1 अप्रैल तक रद्द रहेगी
साउथ ईस्टर्न रेलवे के अधिकारी ने बताया कि खड़गपुर और हिजली स्टेशन के बीच तीसरी लाईन को दुरुस्त किया जाना है. इसको लेकर 21 और 22 मई को तकनीकी कार्य किये जाएंगे. उन्होंने बताया कि तकनीकी कारणों की वजह से 60 एक्सप्रेस और 30 मेमू ट्रेनों को रद्द किया गया है. ट्रेनों के रद्द होने की वजह से झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र जाने-आने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.
रद्द की गई ट्रेनें
21 मई को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
22 मई को हावड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी
20 मई को पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
22 मई को सांतरागाछी से चलने वाली ट्रेन संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
21 मई को उदयपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी
22 मई को शालीमार से चलने वाली ट्रेन संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
22 मई को टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस रद्द रहेगी
22मई को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12813 हावड़ा–टाटा स्टील एक्सप्रेस रद्द रहेगी
21 मआ को हावड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
22 मई को बड़बिल से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12022 बड़बिल–हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
विलंब से खुलने वाली ट्रेनें
22 मई को हावड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई मेल दो घंटे की देरी से रवाना होगी
21 मई को साईनगर शिरडी से चलने वाली ट्रेन संख्या 22893 साईनगर शिरडी-हावडा एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से रवाना होगी
21 मई को पुणे से चलने वाली ट्रेन संख्या 12221 पुणे-हावडा दुरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से रवाना होगी
बदले रूट से चलने वाली ट्रेन
21 मई को कामाख्या से चलने वाली ट्रेन संख्या 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस दुर्गापुर-आसनसोल जंक्शन-चांडिल जंक्शन-सिनी-चक्रधरपुरी होकर रवाना होगी.