जमशेदपुर: लौहनगरी में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है. पर्व के मद्देनजर सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. साकची सीसीआर से निकाले गए इस मार्च में डीसी, एसएसपी, एसडीओ समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
फ्लैग मार्च
बता दें कि लौहनगरी में कुल 262 पूजा पंडाल बनाए गए हैं. जहां मां के नौ रुपों की आराधना हो रही है. ऐसे में सभी पंडालों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया.
ये भी पढ़ें- साइबर ठग ने खाने के बिल के नाम पर उड़ाए 64 हजार, पर्स छीन कर भाग रहे चोर को पब्लिक ने किया अधमरा
अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
वहीं, जिले के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. साथ ही विसर्जन के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. शहर में लगातार चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.