ETV Bharat / city

पुलिस ने बिना मास्क पहने लोगों से कराई उठक बैठक, कहा- नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई - जामशेदपुर में मास्क व्यापार

झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि 13 मई तक बढ़ा दी है. इसके तहत राज्य के सभी जिले में सख्ती से गाइडलाइन का पालन कराने का निर्देश जारी किया गया है.

police-took-action-against-people-not-wearing-masks-in-jamshedpur
पुलिस ने बिना मास्क पहने लोगों से कराई उठक बैठक
author img

By

Published : May 6, 2021, 8:48 PM IST

जमशेदपुर: जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र और आसपास के इलाके में सरकार की ओर से घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क पहने लोगों को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ऑन स्पॉट सजा दी गई, जबकि नियम का उल्लंघन करते हुए कपड़ा दुकान खोलने वालों को पुलिस ने नोटिस थमाया है.

देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 5,770 नए मरीज, 141 लोगों की गई जान

झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि 13 मई तक बढ़ा दी है. इसके तहत राज्य के सभी जिले में सख्ती से गाइडलाइन का पालन कराने का निर्देश जारी किया गया है. इधर, जमशेदपुर में परसुडीह और आसपास के इलाके में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सरकार की ओर से निर्देशित नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान गोविंदपुर इलाके में नियम का उल्लंघन कर कपड़ा दुकान को खुला रखने वालों की दुकान में पुलिस ने छापेमारी कर दुकानदार को फटकार लगाई. मजिस्ट्रेट की निगरानी में चलाए जा रहे अभियान के तहत सरकार की जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को नोटिस दिया गया है.

गाइडलाइन के उल्लंघन पर होगी सजा

जांच अभियान में शामिल मजिस्ट्रेट बलवंत सिंह ने बताया है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जो सरकार की निर्देशित गाइडलाइन का उल्लंघन करेगा, उस पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कपड़ा दुकान को बंद रखने का निर्देश दिया गया, जबकि गोविंदपुर में एक कपड़ा दुकानदार कपड़ा बेच रहा था उसे नोटिस दिया गया है और दुकान को बंद कराया गया है. उन्होंने बताया कि बिना मास्क पहनने वालों को ऑन स्पॉट उठक बैठक कराकर छोड़ा गया है.

जमशेदपुर: जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र और आसपास के इलाके में सरकार की ओर से घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क पहने लोगों को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ऑन स्पॉट सजा दी गई, जबकि नियम का उल्लंघन करते हुए कपड़ा दुकान खोलने वालों को पुलिस ने नोटिस थमाया है.

देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 5,770 नए मरीज, 141 लोगों की गई जान

झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि 13 मई तक बढ़ा दी है. इसके तहत राज्य के सभी जिले में सख्ती से गाइडलाइन का पालन कराने का निर्देश जारी किया गया है. इधर, जमशेदपुर में परसुडीह और आसपास के इलाके में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सरकार की ओर से निर्देशित नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान गोविंदपुर इलाके में नियम का उल्लंघन कर कपड़ा दुकान को खुला रखने वालों की दुकान में पुलिस ने छापेमारी कर दुकानदार को फटकार लगाई. मजिस्ट्रेट की निगरानी में चलाए जा रहे अभियान के तहत सरकार की जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को नोटिस दिया गया है.

गाइडलाइन के उल्लंघन पर होगी सजा

जांच अभियान में शामिल मजिस्ट्रेट बलवंत सिंह ने बताया है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जो सरकार की निर्देशित गाइडलाइन का उल्लंघन करेगा, उस पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कपड़ा दुकान को बंद रखने का निर्देश दिया गया, जबकि गोविंदपुर में एक कपड़ा दुकानदार कपड़ा बेच रहा था उसे नोटिस दिया गया है और दुकान को बंद कराया गया है. उन्होंने बताया कि बिना मास्क पहनने वालों को ऑन स्पॉट उठक बैठक कराकर छोड़ा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.